Connect with us
https://qnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/en.png.webp

राजिस्थान

तेजस्वी यादव पर अहमदाबाद में दर्ज हुआ आपराधिक मानहानि केस, जानिए क्या है मामला

Avatar photo

Published

on

Spread the love

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार तेजस्वी यादव ने कथित तौर पर ये कहा था, “मौजूदा हालात में देखा जाए तो सिर्फ़ गुजराती ही ठग हो सकते हैं. उनकी ठगी को माफ़ कर दिया जाएगा.”

तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ ये मामला सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हरेश मेहता ने अहमदाबाद की एडिश्नल मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया है.

मेहता के वकील पीआर पटेल ने पीटीआई से कहा, “हमने पेन ड्राइव में सबूत के साथ अपनी शिकायत दर्ज कराई है. कोर्ट ने शिकायत मंज़ूर कर ली है और एक मई को इसे वेरिफ़ाई किया जाएगा.”

शिकायतकर्ता ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने पूरे गुजराती समुदाय को ठग बताने वाला बयान मीडिया के सामने दिया जिससे सभी गुजरातियों का अपमान हुआ.

इससे पहले गुजरात के सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को भी उनके ‘मोदी सरनेम’ पर दिए बयान से जुड़े आपराधिक मानहानि केस में दो साल की सज़ा सुनाई थी. इसके बाद राहुल गांधी की सांसदी चली गई थी.

उत्तर प्रदेश

बागपत के मौहल्ला देशराज की मलिन बस्ती में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के अन्तर्गत “एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिये कार्यक्रम के आयोजन हेतु जनपद प्रभारी मंत्री,  जसवंत सिंह सैनी जी,  राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग उप्र व जनपद नोडल अधिकारी,चैत्रा वी०, प्रबन्ध निदेशक, पीवीवीएनएल व जिलाधिकारी, जनपद- बागपत,  जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं अन्य जनपदीय अधिकारियों ने देशराज मौहल्ला, मलिन बस्ती व पक्का घाट पर “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अन्तर्गत एक अक्टूबर को एक घण्टा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम जनपद में चलाया गया। जिसमें सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से एक घण्टा श्रमदान किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की जयन्ती की पूर्व संध्या पर एक स्वच्छांजलि के रूप में सफल कार्यक्रम का आयोजन एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए हर गांव एवं नगर निकाय आदि स्थलों पर किया गया।

नोडल अधिकारी द्वारा 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र पुरा महादेव पर 33 के0वी0 क्षतिग्रस्त जम्फर के प्रतिस्थापन करते हुए निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को नियमानुसार शटडाउन देने एवं लाइन स्टाफ को सुरक्षा के मद्देनजर लाईनों पर कार्य करते समय सभी सेफ्टी मापदण्ड अपनाये जाने के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी,  चैत्रा वी० के द्वारा जनपद में ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मन्दिर पर पहुंचकर स्व्च्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयं श्रमदान कर मन्दिर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा मन्दिर परिसर में उपस्थित मन्दिर कमेटी / ग्राम वासियों / श्रद्धालुओं को स्वच्छता बनाये रखने हेतु शपथ दिलाई गई। जिसमें  अनुराग अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता (वितरण), मेरठ क्षेत्र, मेरठ, निकेत वर्मा, उपजिलाधिकारी, बागपत, अमित त्यागी, डी.पी.आर.ओ. बागपत,  सुनील कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल – बागपत,  अमर सिंह, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड- प्रथम, बागपत, आर.पी. सिंह, विद्युत वितरण खण्ड – द्वितीय, बागपत इत्यादि भी उपस्थित रहे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

मुस्लिम के बाद दलित वोटबैंक भी छिटका? घोसी उपचुनाव से मायावती को बड़ा संदेश

Avatar photo

Published

on

Spread the love

घोसी विधानसभा उपचुनाव लड़ना बसपा की राजनीतिक सूझबूझ वाला रहा या नुकसानदायक यह तो समय बताएगा, पर चुनावी परिणामों ने यह साफ कर दिया है कि मुस्लिम के साथ दलित मतदाता ने सपा के साथ जाने में परहेज नहीं किया।बसपा सुप्रीमो मायावती हर मौके पर दलितों के साथ मुस्लिमों को साधती रहती हैं और यह बताने की कोशिश करती हैं कि भाजपा से मुकबला वही कर सकती हैं, मगर घोसी उपचुनाव के परिणाम से बसपा की मुस्लिम-दलित वोट बैंक पर पकड़ कमजोर होती दिखी। घोसी उपचुनाव परिणाम कहीं न कहीं मायावती के लिए भी संदेश गया है।

वर्ष 2022 में बसपा रही तीसरे नंबर पर

घोसी विधानसभा सीट पर 4.24 लाख से अधिक मतदाता हैं। इनमें दलित 71 हजार और मुस्लिम 86 हजार हैं। मायावती ने इसी समीकरण को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार वसीम इकबाल पर दांव लगाया था। वसीम इस चुनाव में 54248 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे। इससे साफ है कि इस चुनाव में भी बसपा को मुस्लिम और दलित वोट पूरा नहीं मिला। इस चुनाव में सपा ने जीत दर्ज की थी। घोसी उपचुनाव में भी यही वोट निर्णायक साबित हुए।

बसपा से निकलने वालों ने बनाया समीकरण

घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा मुखिया अखिलेश ने बसपा से निकल कर साथ आने वालों को मोर्चे पर लगाया, जिससे दलित वोट बैंक को अपने पाले में लाया जा सके और लोकसभा चुनाव के लिए दिए गए पीडीए फार्मूले को सच साबित किया जा सके। देखा जाए तो अखिलेश का यह फार्मूले पर सफल होते दिखे। इस विधानसभा सीट पर दलित मतों में कोरी, पासी और सोनकर जातियां हैं। परिणाम बता रहे हैं कि कोरी और पासी जातियों ने सपा का साथ दिया।

उपचुनाव से बड़ा संकेत

देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। देश में यह चुनाव एनडीए बनाम इंडिया के बीच होने वाला है। बसपा इन दोनों गठबंधनों से अलग है। बसपा चाहती थी कि उनके कॉडर के लोग घोसी विधानसभा चुनाव के मतदान से किनारा कर लें, जिससे यह साबित हो जाए कि वो उनके साथ है। मगर ऐसा न होने से आने भविष्य के चुनावी समीकरण का संकेत भी हो सकता है।

Continue Reading

राजिस्थान

शर्मनाक: आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, पति सहित आठ लोगों को हिरासत में

Avatar photo

Published

on

Spread the love

राजस्थान के एक गांव में हुए एक दरिंदगी के मामले ने पूरे गांव को कांपने पर मजबूर कर दिया है। इस मामले में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया और पुलिस ने उसके पति सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और राजस्थान की बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गया है।

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने एक बयान में कहा कि प्राथमिकी में छेड़छाड़, महिला की पिटाई और अन्य संबंधित धाराओं के तहत 10 लोगों को नामित किया गया है, जिनमें से मुख्य आरोपी समेत आठ को हिरासत में लिया गया है। मिश्रा के मुताबिक, पीड़िता ने अपने पति कान्हा गमेती के अलावा सूरज, बेनिया, नेतिया, नाथू और महेंद्र के खिलाफ जबरन मोटरसाइकिल पर ले जाने और गांव में निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला दर्ज कराया है।

बीजेपी के उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और उनसे इस घटना के संबंध में जवाब मांगा है:

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘प्रतापगढ़ में आदिवासी महिला के साथ दुर्व्यवहार की वीडियो देखने के बाद रूह कांप उठती है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कि वह अपराध का वीडियो भी खुलेआम बना रहे हैं। यह दुर्व्यवहार समाज और लोकतांत्रिक मूल्यों की हार है. प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि दोषियों को इतनी सख्त सजा दी जाये कि ऐसे अपराधों का विचार आने पर भी अपराधियों के मन में भय उत्पन्न हो जाए.’

उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, ‘अशोक गहलोत जी, कोई जवाब है इस हैवानियत का आपके पास? राजस्थान में महिलाओं के प्रति बढ़ते वीभत्स अपराध चीख चीख कर दरिंदगी बयान कर रहे हैं और आप किसी अबला की अस्मत बचाने की बजाय कुर्सी बनाए रखने की सियासत में व्यस्त हैं, लानत है ऐसी कुर्सी और ऐसी सियासत पर, जनता तो क्या अब तो भगवान भी माफ नहीं करेगा.’

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल-प्रियंका से पूछे सवाल:

उन्होंने ‘राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र का चौंकाने वाला वीडियो (पूरा वीडियो साझा नहीं कर रहा क्योंकि यह बहुत दर्दनाक है) – करौली और भीलवाड़ा के बाद अब यह! महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया और घुमाया गया. पुलिस अनजान! मीडिया का कहना है कि पहले तो एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई..गहलोत सरकार में महिलाओं और खासकर दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अपराध चरम पर हैं! क्या यह है, लड़की हूं लड़ सकती हूं? आज राहुल और प्रियंका कहां हैं? मुंबई में व्यस्त हैं? क्या वे अब कम से कम गहलोत को बर्खास्त करेंगे?’

परिवार की घिनौना चाल

रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला चार दिन पहले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी, परिवार को इसका पता चला तो उसका पीछा कर उसे पकड़ा और ये शर्मनाक काम किया।

मुख्यमंत्री का जवाब

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी।

Continue Reading

Trending

Updates