मेरठ में बुजुर्ग महिला के साथ मकान दिलाने के नाम पर 5 लाख 70 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जहां बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ सलमान नाम के व्यक्ति ने 5.70 लाख रुपये लेकर महिला से ठगी की है महिला का कहना है कि उसकी पैसे देते हुए वीडियो भी है जिसमे उसे 5 लाख रुपये नकद देते हुए साफ दिखाई दे रहा है। वही थाना ब्रहमपुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेरठ के ब्रहमपुरी स्थित नूर नगर पुलिया की रहने वाली बुजुर्ग महिला शाहजहां घरों का चुला चकला कर अपने परिवार का पेट पालती है। बुजुर्ग महिला गरीब परिवार से है और महिला का कोई सहारा भी नही है महिला का पति भी अब इस दुनिया मे नही है। महिला का आरोप है कि महिला शाहजहां ने एक एक पैसा जोड़कर अपने घर का सपना देखा था। महिला को सलमान नाम का युवक मिला और महिला को झांसे में लेकर महिला को घर दिलाने का वादा किया।
महिला का कहना है कि प्रोपर्टी डीलर अरिजुद्दीन उर्फ सलमान ने महिला को घर दिलाने के नाम पर एक 35 गज का मकान दिखलाया जिसको देख कर महिला को मकान पसंद आया और महिला ने मकान की हामी भी भर ली वही अरिजुद्दीन उर्फ सलमान ने महिला को एडवोकेट आस मोहम्मद के चेम्बर पर बुलाया और महिला से बेनामें के नाम पर 70 हजार रुपये ओर ले लिये जिसके बाद महिला की जगह उसके घर का बेनाम महिला शाहजहा के नाम की बजाय किसी दूसरे के नाम करा दिया और महिला से गलती से दूसरे के नाम बेनामा होने की बात कह कर महिला को टाल दिया।
अरिजुद्दीन उर्फ सलमान ने महिला को 4 दिन का समय मांगा ओर कहा कि उसको बेनामा ठीक करा कर उसके नाम करा दिया जायेगा। महिला ने 4 दिन बाद जब अरिजुद्दीन उर्फ सलमान से बैनामा मागा तो अरिजुद्दीन उर्फ सलमान ने उस बुजुर्ग महिला को साफ इंकार कर दिया जिसके बाद महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो अरिजुद्दीन उर्फ सलमान महिला की बात से मुकर गया। और महिला के साथ 5.70 हजार की ठगी कर मौके से फरार हो गया है।
बुजुर्ग महिला रोती बिलखती थाना ब्रहमपुरी पहुची ओर थाना प्रभारी से मिली ओर ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया वही बुजुर्ग महिला को फोन पर सलमान पुलिस से शिकायत करने पर महिला से पुलिस के बारे में अब्दशब्द कहे जिसके बाद महिला एसएसपी रोहित सजवाण से मिली और दबंग ठग की ऑडियो अधिकारियों को सुनाई। महिला का आरोप है कि दबंग ठग पुलिस को अपनी जेब मे रखने की बात करता है और रसूख दिखला रहा है।
थाना ब्रह्मपुरी इंचार्ज विष्णु दत्त कौशिक का कहना है कि महिला की दी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस द्वारा महिला से जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी पुलिस जांच की जा में जुटी हुई है।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला