मेरठ के थाना लिसाडी गेट के सामने जंग का अखाडा बन गया । पति की शिकायत करने आयी महिला व उनके परिजनों पर ब्रेजा में सवार होकर आये पति ने पिस्टल तान दी। हंगामा बढ़ा तो पति कार को लेकर भाग खडा हुआ। महिला के परिजनों के पीछा करने के बाद पति को पकड़ कर कार से उतार की जमकर महिला ने पति की पिटाई कर डाली । मामले की जानकारी पाकर लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
दिल्ली के जहांगीरपुरी निवासी रुखसार की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व लिसाड़ी गेट के जामिया कॉलोनी निवासी मोमीन के साथ हुई थी। मोमीन के पिता यूसुफ उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा के पद पर तैनात हैं। उनकी तैनाती बुलंदशहर में बताई जा रही है। रुखसार का कुछ समय से अपने पति और उसके परिवार वालों से विवाद चल रहा है। इसी के चलते रुखसार रविवार देर रात्रि अपने परिवार वालों के साथ लिसाड़ी गेट थाना पहुंची और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
जब आरोपी मोमिन को इस संबंध में जानकारी हुई तो वह अपनी ब्रेजा कार लेकर अपने अन्य साथियों के साथ लिसाड़ी गेट थाने पर पहुंच गया। पत्नी व उसके परिवार वालों को गोली मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान थाने के सामने जमकर हंगामा भी हुआ। आसपास के लोगों ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो वह अपनी ब्रेजा कार में सवार होकर भागने लगे। इस दौरान पह्लाद नगर में महिला पक्ष के लोगों ने आरोपियों को घेर लिया जिसके बाद आरोपी मोमीन ने अपनी कार का बैक गियर लगाया और तेज स्पीड पर भगा दी। गाड़ी के पीछे जो भी आया, वह चोटिल हो गया।
आरोपी कार लेकर हापुड़ रोड की तरफ भागने लगे। इस दौरान पीछा कर रहे महिला पक्ष ने आरोपियों से आगे पहुंच कर पुलिस ने बैरियर लगाकर कार को रोक लिया। इस दौरान कार में सवार 2 लोग भागने में सफल हो गए। वहीं, महिला पक्ष ने आरोपी मोमिन को कार से उठाकर उसकी पिटाई कर दी। मामले की जानकारी पाकर लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
वहीं आरोपी के तांडव को देखते हुए प्रह्लाद नगर के लोग भाजपा पार्षद के नेतृत्व में लिसाड़ी गेट थाना पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी संजय वर्मा का कहना है कि पति पत्नी का विवाद था। मोमिन की पत्नी ने उसके खिलाफ मारपीट की तहरीर दी थी, जिस पर मुकदमा कायम कर दिया गया था। देर रात्रि महिला थाने पर आई थी। उसका आरोप है कि वह अपने अन्य साथियों के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।