आज दिनांक 15 दा एकेडमी ए यूनिट ऑफ़ एम .एस .एम स्कूल में लायंस क्लब मेरठ 2024 को शास्त्री नगर एफ ब्लॉक स्थित दा एकेडमी ए यूनिट ऑफ़ एम .एस .एम स्कूल में लायंस क्लब मेरठ केसरी के साथ संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।लायंस क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे एमएसएम कॉलेज के फाउंडर सुधीर शर्मा ने ध्वजा रोहण किया वा लायंस क्लब की पूर्व अध्यक्ष लायन सुनीता रस्तोगी ने सभी को ध्वज वंदना करा कर विश्व शांति के लिए एक मिनट का मौन करवाया।
लायंस क्लब मेरठ केसरी की प्रेसिडेंट लायन शोभा विजय वा लायन सुनीता रस्तोगी द्वारा इनडोर वा आउटडोर खेलने वाले, खेलों के लिए विविध सामान स्कूल को भेंट किया गया। और उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक,मानसिक वा बौद्धिक विकास के लिए अति आवश्यक हैं। स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें झांसी की रानी नाटक के मंचन ने सर्वाधिक तालियां बटोरीं।
जिसका निर्देशन तान्या सिंह मेडम ने किया। ग्रुप सॉन्ग वह झंडा गीत शिखा मेडम ने कराया एक्शन सॉन्ग कदम कदम बढ़ाए जा बच्चों ने बड़े जोश के साथ प्रस्तुत किया नाटक “तलाश” नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर आधारित नाटक था जिसका निर्देशन मोहम्मद आबिद ने किया I लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने व सदस्यों ने बच्चों के कार्यक्रमों की खूब प्रशंसा की कार्यक्रम में “लायंस क्लब मेरठ केसरी के सभी वरिष्ठ सदस्य लायन शोभा विजय (प्रेसिडेंट) लायन प्रियांशी गोयल (सेक्रेटरी) लायन अंजू गोयल( कोषाध्यक्ष) लायन विजय नरूला, लायन सुनीता रस्तोगी, लायन मनोज सक्सेना, लायन लेडी अर्चना सक्सेना, लायन दिव्यांशु गोयल, वे
लायन एस . के ढींगरा लायन उमेश रस्तोगी लायन ज्योति रस्तोगी लायन जतिन रस्तोगी, लायन सुधांशु रस्तोगी लायन लेडी बरखा रस्तोगी लायन आदित्य रस्तोगी,लायन लेडी दीपाली रस्तोगी एमएसएम कॉलेज के फाउंडर श्री सुधीर शर्मा जी ने हाल में बैठे सभी को संबोधित करते हुए कहा हर बच्चा खास होता है बच्चे को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाएं ताकि वह बच्चा आगे चलकर देश का नाम रोशन करें कार्यक्रम में स्कूल की चेयरपर्सन स्मिता शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए हर बच्चा देश का जिम्मेदार नागरिक बने ताकि हम एक अच्छे भारत का निर्माण कर सकेI
कार्यक्रम में समाजसेवी अरविंद शर्मा जी भी उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य सुमति सिंह जी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षिकाओं व शिक्षकों का विशेष योगदान रहा I