मेरठ में एक विवाहिता ने तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज पर ससुराल पक्ष से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। विवाहित मंगलवार को रोती हुई एसएसपी ऑफिस पहुंची विवाहिता ने अधिकारियों को चौकी पर हंगामे का एक वीडियो दिखाकर बताया कि चौकी इंचार्ज आरोपी पति को चौकी में बैठाकर साठगांठ कर रहा था। विवाहिता ने दरोगा पर जेल भेजने की धमकी देकर चौकी से भगाने का आरोप भी लगाया है।विवाहिता ने चौकी पर हंगामे की वीडियो बनाकर सीओ को देकर इंसाफ मांगा है।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर की रहने वाली विवाहिता आशी रोते हुए मंगलवार को एसएसपी पहुंची विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी करीब 1 साल पहले बागपत के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही आरोपी और उसके परिवार के लोग उसे परेशान करने लगे थे। उसने आरोपी के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा कायम करा दिया था। आरोपियों पर कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने अधिकारियों से अपने मुकदमे को मेडिकल थाने में ट्रांसफर करा लिया था। विवाहिता का आरोप है कि तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज मामले की जांच कर रहे हैं। और मंगलवार को उसे बयान देने के लिए चौकी बुलाया था। विवाहिता का आरोप है कि जब वह चौकी पर पहुंची तो चौकी इंचार्ज आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों से साठगाठ कर रहे थे। विवाहिता के विरोध करने पर दरोगा ने उसे जेल भेजने की धमकी देते हुए चौकी से भगा दिया। पीड़िता चौकी पर हंगामे का वीडियो लेकर रोते हुए एसएसपी ऑफिस पहुंची और अधिकारियों को हंगामे का वीडियो दिखाकर कार्यवाही की मांग की अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।