मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता की लाश फन्दे से लटकी मिली। उसके घरवालों का आरोप है कि दहेज की डिमांड पूरी ना होने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी को टॉर्चर किया और उसकी हत्या की है । उन्होंने उसकी हत्या करके फांसी के फंदे पर लटका दिया। घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुजफ्फरनगर के ग्राम अटाली के रहने वाले यासीन का कहना है कि उन्होंने अपनी पोती आसमीन 25 वर्षीय की शादी दो साल पहले जीशान ग्राम महादो सरधना के साथ कि थी। शादी के बाद से ही जीशान और उसके घर वाले दहेज को लेकर आसमीन को परेशान कर रहे थे। उसके साथ मारपीट करते थे।
उसके दादा ने बताया कि सात दिन पहले आसमीन ने फोन करके परिवारों वालों को बताया था कि पति जीशान, ननद गुलशाना, शहजादी, देवर साहिल और सास मिजरा एक लाख रुपये और बाइक की डिमांड कर रहे हैं। उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। धमकी दे रहे हैं कि डिमांड पूरी नहीं की तो उसको जान से मार देंगे।
यासीन ने बताया की जब उन्हें पता चला कि आसमीन का शव फंदे पर लटका मिला है। ससुराल वाले घर से फरार हैं। परिजनों की सूचना पर सरधना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बेटी का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने बताया कि सात दिन पहले धमकी दी थी कि मार देंगे, आज उन्होंने ये करके भी दिखा दिया।
सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि आसमीन के परिजनों की तहरीर पर पति जीशान, सास मिजरा, ननद शहजादी और देवर साहिल के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।