मेरठ के पल्लवपुरम में कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले बदमाश की पुलिस से चेकिंग के दौरान उल्देपुर चौराहे के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके चलते वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक सहित अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस बदमाश ने पूछताछ करने के बाद उसे ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
पल्लवपुरम पुलिस सोमवार की सुबह उल्देपुर चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की, तो बाइक सवार ने पुलिस टीम पर गोली चला दी।
जिसके बाद बदमाश को रोकने के लिए पुलिस टीम ने भी गोली चलाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। जिसके चलते बदमाश घायल होकर बाइक से गिर पड़ा।
पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो बदमाश ने अपना नाम अजय पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम हसनपुर थाना किठौर मेरठ बताया। पुलिस पूछताछ में प्रकाश ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 अक्तूबर को कंकड़खेड़ा थाना क्षेत्र के खिर्वा फ्लाइओवर के पास शराब कलेक्शन एजेंट से लोड की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बदमाश के पास से लूट में प्रयोग की गई बाइक और एक अवैध तमंचा बरामद करते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
कंकरखेड़ा थाना पुलिस की लूट में शामिल बदमाश सौरभ पुत्र नरेश गुर्जर निवासी गांव हसनपुर कला थाना किठौर से मुठभेड़ हुई थी। वह भी पुलिस की गोली से घायल हो गया था।
पुलिस ने बाद में बदमाश के साथियों हरित पुत्र कुंवरपाल गुर्जर और मुनेद्र पुत्र चन्दर सिंह निवासी मुरादगढ़ी थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।