आज दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को द एकेडमी स्कूल F- ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ स्थित ने तिरंगा पार्क सेक्टर 3, निकट गुरुद्वारा रोड शास्त्री नगर मेरठ में दीपक, कलश व थाल सजाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया है।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्रीमती संजीव शांता पुंडीर (पार्षद वार्ड नंबर 53) शास्त्री नगर मेरठ सेक्टर 3, श्रीमान संजीव पुंडीर, श्रीमान मूलचंद जी, श्रीमान सतीश गुप्ता जी, श्रीमान वीरेंद्र शरण रुहेला जी, श्रीमान अरविंद वीर सिंह जी और श्रीमती श्रीमती सिंह जी रहे। इनके अतिरिक्त मुख्य अतिथियों में श्रीमान युवराज रुहेला जी, श्रीमान सुभाष चंद्र शर्मा जी और श्रीमान नवल किशोर रुहेला जी (दयाराम जन कल्याण चैरिटेबल अध्यक) भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मां शारदे को दीप प्रज्वलित कर नमन करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में मेरठ के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार क पुरस्कार जैसे रंगोली कलर, वॉटर कलर, स्केच कलर इत्यादि से पुरस्कृत किया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए।
स्कूल के चेयरपर्सन ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें हर एक क्षेत्र में अग्रणी रहने का संदेश दिया। उन्हें कला के क्षेत्र में बच्चों का उज्जवल भविष्य दिखाई देता है और हमारा प्रतिफल उद्देश्य है,
कि कला के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर वह मंच प्रदान करते रहेंगे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागी उनके अभिभावक व कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए द एकेडमी की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर निकाल कर पार्कों में आना और बैठकर विभिन्न विषयों पर परस्पर चर्चा करने का अच्छा विकल्प है। इस प्रकार के आयोजन द्वारा आपसी भाईचारे का संदेश देने का कार्य द एकेडमी स्कूल कर रहा है।
अंत में कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का प्रधानाचार्या श्रीमती सुमति सिंह जी द्वारा धन्यवाद किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में जूनियर विंग की कोऑर्डिनेटर महक कश्यप तथा कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती चारु व अन्य शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।