मेरठ के रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी वे सपा के पूर्व मिनिस्टर को मोस्टवांटेड इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले युवक ने एक वॉइस मैसेज के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी हैं। जिसके बाद से ही रियल एस्टेट कारोबारी के परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस रियल एस्टेट कारोबारी की तहरीर पर पंजाब के रहने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी के नंबर को सर्विलांस पर लेकर उसकी तलाश शुरू कर दिए। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट का रहने वाला आरिफ सऊदी अरब के अमीरात में रियल एस्टेट का कारोबार करता है। आसिफ ने बताया कि सोमवार की रात में उसके फोन पर पंजाब के नंबर से एक वॉइस मैसेज आया। मैसेज में आरिफ को रियल एस्टेट का कारोबार बंद करने की धमकी दी। फोन करने वाले आरोपी ने आरिफ को वॉइस मैसेज कर बताया कि वह पंजाब का रहने वाला संदीप है और मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के गैंग में काम करता है। आरोपी संदीप ने वॉइस रिकॉर्डिंग के माध्यम से धमकी दी उसने धमकी में कहा कि इस समय वह मेरठ में मौजूद है। आरोपी ने आरिफ से कहा कि उसने तेरे घर के आस-पास फील्डिंग लगाई हुई है। आरोपी ने कहा है कि अगर दिखाई देने पर आरिफ का इलाज हो जाएगा। उसने कहा है कि आसिफ के हिमायती समाजवादी पार्टी से पूर्व राज्यमंत्री हाजी इसरार सैफी को भी सबक सिखा दिया जाएगा। आरोपी ने कहा कि में इस समय विक्की त्यागी के साथ उसके मेरठ वाले घर पर हूं, विक्की त्यागी को अगर नहीं जानता है तो विक्की त्यागी और बदन सिंह बद्दो के बारे में जानकारी कर ले। पीड़ित आरिफ ने बताया कि उसे धमकियां सऊदी अरब में हुई रियल एस्टेट की डील से अलग रहने के लिए दी जा रही हैं। धमकी आने के बाद आरिफ का परिवार दहशत में है।
इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पीड़ित द्वारा थाना कोतवाली में एक तहरीर दी गई थी जिसमे किसी युवक द्वारा वॉइस मैसेज के जरिये जान से मारने की धमकी दी गई है युवक खुद को फरार इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो के गेंग से जुड़ा हुआ बताया है जांच की जा रही है। जिस नम्बर से कॉल आया था उस नम्बर को सर्विलांस पर लगाया गया है । जांच कर जल्द ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।