मेरठ कुछ बड़ा करने और जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में बीएससी नर्सिंग का छात्र आहद पांच लाख रुपये के कर्जे में डूब गया। उसने परिवार वालों के कई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किए। ट्रेडिंग का भी काम किया। जब उसें लगा कि क्रेडिट कार्ड का कर्ज वह जमा नहीं कर पाएगा तो वह डिप्रेशन में आ गया। मोबाइल बंद करके उसने बाइक बना-मसूरी फ्लाईओवर पर छोड़ दी। गौतमबुद्धनगर के होटल में कमरा लेकर रहने लगा। मंगलवार रात को इंचौली थाना पुलिस ने उसे बरामद कर लिया।
सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि मवाना निवासी नर्सिंग का छात्र आहद सैफी बीएससी नर्सिंग का छात्र था। 30 अगस्त को आहद मवाना से बुलेट बाइक की सर्विस कराने के लिए सोतीगंज आया था। बाइक की सर्विस कराने के बाद आहद का मोबाइल शाम 6:50 बजे सोतीगंज में स्विच ऑफ हो गया।
परिजनों ने सदर बाजार थाने में 31 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई। आहद की बाइक इंचौली पुलिस ने रात को साढ़े नौ बजे बना-मसूरी फ्लाईओवर के ऊपर लावारिश हालत में बरामद की। इंचौली पुलिस ने इस मामले में मवाना से लेकर गाजियाबाद मेरठ की तरफ आने वाली बसों के बारे में जानकारी ली।
मंगलवार रात को इंचौली थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार को आहद सैफी के गौतमबुद्धनगर सेक्टर 62 के होटल में होने की सूचना मिली। पुलिस ने कई होटल में छानबीन के बाद आहद को होटल क्रोश से बरामद कर लिया। क्रेडिट कार्ड से वह अपनी पढ़ाई आदि की फीस जमा करता था।