मेरठ। समस्त नियमित टीकाकरण डाटा ई कवच पोर्टल पर ऑनलाइन शत प्रतिशत करने के विषय में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार मेरठ पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन द्वारा की गई।
उत्तर प्रदेश तकनीकी इकाई की टीम के सहयोग से जनपद के समस्त सहयोगी संस्थाओं जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी पीसीआई और जेएसआई के जनपद व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी को ई कवच और आभा आईडी और नियमित टीकाकरण सर्वे सर्वेक्षण पोर्टल पर समस्त सूचनाओं अंकित करने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया ।कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से डॉ प्रवीण गौतम (जिला प्रतिरक्षण अधिकारी), डॉ कांति प्रसाद व डॉ रविंद्र कुमार सिरोहा (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), ज्योति (मंडलीय एम एंड ई), डीपीएम मनीष बिसारिया, डीसीपीएम हरपाल सिंह , डीएमएचसी इलमा अजीम डीएससीओ और ई कवच कोऑर्डिनेटर (TSU) उपस्थित रहे।