मेरठ में 15 अगस्त के दिन निकाली गई तिरंगा यात्रा में फिलिस्तीन का झंडा फहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं । वहीं इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है । इस मुद्दे पर हिंदूवादी संगठन के नेता खुलकर सामने आ गए हैं और पुलिस पर फिलिस्तीन का झंडा रहने वाले युवक को बिना कार्रवाई किए छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं ।
दरअसल , कल पूरे देश में 15 अगस्त का राष्ट्रीय त्यौहार मनाया गया । इस दौरान अलग-अलग जगह पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । इसी दौरान मेरठ शहर में एक तिरंगा यात्रा निकाली गई । खास बात ये रही कि इस तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा भी लहराया । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह तिरंगा यात्रा के बीच कुछ युवक तिरंगे के साथ फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है । इस मुद्दे पर हिंदूवादी संगठन के नेता सचिन सिरोही ने बताया कि फहीम नाम के युवक ने इस तिरंगा यात्रा को निकाला था और इस यात्रा को थाना कोतवाली क्षेत्र से निकाला गया । उन्होंने कहा कि विधर्मियों के द्वारा ऐसा गलत कार्य किया गया है और 15 अगस्त पर राष्ट्रीय ध्वज की जगह दूसरे देश का झंडा फहराया गया जोकि सरासर गलत है । इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि थाना कोतवाली पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार किया और बिना कार्रवाई करें उसे छोड़ दिया जोकि सरासर गलत है । उन्होंने कहा कि थाना अध्यक्ष द्वारा बिना कार्रवाई किए इसी युवक को छोड़ दिया गया ।
उन्होंने कहा कि ऐसे गलत काम करने वाले लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि जिस तरीके के हालात बांग्लादेश में चल रहे हैं उसी तरीके के हालात भारत में बनाने की साजिश चल रही है । उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस साजिश को तोड़ने का काम करें । वरना ये मेरठ के चिंगारी कहीं पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ना ले ले ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी को फिलिस्तीन पसंद है तो वो फिलिस्तीन जाकर फिलिस्तीन का झंडा फहराए और अगर पाकिस्तान का झंडा फहराना है तो वहां जाकर पाकिस्तान का झंडा फहराए । इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि किसी पुलिस अधिकारी ने अगर इस युवक को पकड़ा है और उसे बिना कार्रवाई करें छोड़ दिया है तो उस पुलिस कर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए ।
हालांकि इस पूरे मामले में थाना कोतवाली में अरोपी अनस रंगरेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको हिरासत में लिया है।