मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के तारापुरी में पति के अवैध सम्बंधो के चलते पति ने अपनी 8 महीने की गर्भवती पत्नी को बंधक बना कर पीटा ओर तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। किसी तरह महिला के घरवालों को महिला ने सूचना दी वही बंधक बना कर मारपीट करने के मामले में घायल महिला को पुलिस ने जिला अस्पताल उपचार के लिये भेज दिया और आरोपी पति की तलाश में जुट चुकी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बनिसराय निवासी गुलनाज पुत्री असलम की शादी 3 साल पहले मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ लिसाड़ीगेट स्थित अबरार नगर निवासी असीम पुत्र चांद से हुई थी। गुलनाज 8 माह की गर्भवती है। पीड़ित महिला गुलनाज का आरोप है कि उसके पति के एक अन्य महिला के साथ अवैध सम्बंध है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति सोमवार की रात को 12:30 बजे किसी महिला से फोन पर बात कर रहा था। पीड़िता ने विरोध किया तो पति ने पत्नी को बंधक बनाया और जमकर मारपीट की महिला 8 महीने की गर्भवती है।
महिला गुलनाज ने बताया कि पीड़ित महिला बार बार मारपीट करने से मना कर रही थी । गुहार लगा रही थी पति से गर्भवती होने की बार बार बात कह रही थी लेकिन जालिम पति महिला की एक ना सुनकर महिला पर जानवरों की तरह बर्ताव कर रहा था। वही महिला के बार बार रोकने पर महिला ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। किसी तरह महिला ने अपने मायके वालों को सम्पर्क किया। ओर मायके वालों ने महिला तक पहुचे ओर पुलिस को बंधक बना कर मारपीट करने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर महिला को थाने लेकर पहुची जहा महिला की तहरीर का आधार पर महिला की तीन तलाक मारपीट कर जान से मारने की कोशिश में मुकदमा दर्ज कर महिला को जिला अस्पताल में उपचार के लिये भेज दिया है। और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। वही आरोपी पति को पता लगते ही आरोपी युवक फरार हो गया है।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि सूचना पुलिस ने महिला को थाने लाकर जानकारी ली है और तहरीर के आधार तीन तलाक ओर बंधक बना कर मारपीट के मामलर में मुकदमा लिखा जा चुका है। आरोपी की तलाश की जा रही है। महिला को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया गया है।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी