मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ शहर का देश की अग्रिम चिकित्सा सुविधाओं में अपना नाम है। यहाँ के डॉक्टर्स, चिकित्सा सुविधाओं का कोई सानी नहीं है। आज इस कड़ी में तुलसी हॉस्पिटल का नाम भी जोड़ा गया । साध्वी ऋतंभरा ने तुलसी हॉस्पिटल का मंत्रो चारण के बाद शुभारंभ किया तथा अपने आशीष प्रवचनों में उपस्थित गणमान्य अतिथियों को कहां कि मनुष्य जीवन बड़ा अनमोल रत्न है। इसलिये मानव सेवा डाक्टर्स सेवा से गरीबों, निर्धन की प्रेम स्वरूप सेवा करे तथा कल्याण होगा।
शुभारंभ के उपरान्त डॉक्टर अचल गर्ग एवं डॉ विभूती गर्ग ने बताया कि मेरठ अब मेट्रो सिटी में आता है, इसलिये चिकित्सा सुविधाएं भी उच्च तकनीकी द्वारा मरीजों को देनी चाहिए ।
तुलसी हॉस्पिटल एक छत के नीचे मरीजों को लेटेटस तकनीक द्वारा ऑपरेशन सुविधा पर सम्बन्धी सभी जांचें लीवर कैंसर तथा दिमाग के सभी ऑपरेशन उच्चतम तकनीक द्वारा किये जायेगे । मरीजों के बजट को देखकर कम खर्चे में बेहतर इलाज का हमने संकल्प लिया है। 5 किमी. दायरे में एम्बुलेंस सुविधा, भी प्रदान की जायेगी।
तुलसी के शुभारंभ में वरिष्ठ अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल विधायक अमित अग्रवाल, आरके अग्रवाल चेयरमैन बसेरा ग्रुप मथुरा, दयाल ग्रुप के अभय गुप्ता, ज्ञानेन्द्र अग्रवाल, अजय गुप्ता, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, मेरठ शहर मेयर हरिकांत अहलूवालिया ऋषि अग्रवाल, इंद्र गर्ग, आवेग गर्ग,नीरज मित्तल, सुभाष सैनी मनु मीडिया प्रबंधन, शलभ गुप्ता, चुनमुन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।