मेरठ। रविवार को अंडर 14 राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में रविवार को दो मैच खेले गये। ग्राउड नंबर दो पर उत्तराखंड बनाम विदर्भ दूसरे मैदान पर राजस्थान बनाम मध्य प्रदेश के के बीच खेला गया।
मैदान नम्बर दो पर विदर्भ क्रिकेट एसो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनिंग जोड़ी के रूप में कुश शर्मा व मानव वाकोड उतरे । दोनो बल्लेबाजों ने मैदान का रुख देखकर सधी हुई बल्लेबाजी आरंभ की। दोनो बल्लेबाजों ने तेजी से रनों को बनाना आरंभ किया। इस दौरान कुश ने अपना अर्धशतक पूरा किया। मानव ने कुश का साथ निभाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक के बाद दोनो बल्लेबाजों गेंदबाजों के गेदों को करार देना आरंभ कर दिया। इस दौरान कुश ने अपना शतक पूरा किया। कुश ने तेजी से रन बटोरने आरंभ किए ।लेकिन 117 रन के स्कोर पर एक रन चुराने के चक्कर में रन आऊट हो गये। उस समय विदर्भ का स्कोर 165 था । थोड़ी देर बाद ही मानव वाकोडे शाद ,खान की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। आउट होने से पहले मानव ने शानदार 68 रनों की पारी खेली। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ की टीम तीन विकेट पर 246 रन बना चुकी थी।
दूसरे मैदान में पर मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनिंग करने के आदर्श दुबे व यश चौहान मैदान में उतरे । सुबह के समय मैदान में नमी होने के कारण दोनों रक्षात्मक खेलना आरंभ किया। मध्य प्रदेश का पहला झटका उस समय लगा जब उसका स्कोर 25 रन था। जब यश चौहान 16 के स्कोर पर नितिन की गेंद पर रोहित को कैच दे बैठे। तीसरा झटका 28 रन के स्कोर पर यश के बाद मैदान में उतरे कनिष्क के रूप में आउट हुए। शुरुआत में दो झटके लगने से मध्य प्रदेश के बल्लेबाज दबाव में आ गये। दोनों बल्लेबाजों ने सावधानी से खेलना आरंभ किया। लेकिन 42 रन के स्कोर पर मध्य प्रदेश का तीसरा झटका लगा जबउसका ओपनर बल्लेबाज आदर्श दुबे 14 रनों के स्कोर पर आदित्य को कैच दे बैठे। इसके बाद रोहित सागर मैदान में उतरे उन्होंने तेजी से रनों को बनाते हुए राजस्थान के गेंदबाजों की धुनाई आरंभ करनी शुरू कर दी। उन्होंने तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तरह दबाव में आयी मध्य प्रदेश की टीम ने राहत की सांस ली। रोहित ने आउट होने से 83 रन बना लिए थे। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मध्य प्रदेश की टीम छ विकेट के नुकसान पर 168 रन बना चुकी थी।