मेरठ में पुलिस के साथ एक युवक का अजीबोगरीब रवैया अपनाने का मामला सामने आया है। यहां 11 महीने से एक शख्स यूपी-112 को फर्जी सूचना दे कर पुलिस को परेशान करता रहा। उसने 434 बार झूठे झगड़े आदि की फर्जी सूचना पुलिस को दी। पीआरवी में तैनात पुलिस वाले जब मौके पर पहुंचते तो मौके पर हालात सामान्य पाते वह कॉल करने वाले को मौके पर बुलाते। इस पर आरोपी खुद को बाहर बताते हुए पुलिस से गाली-गलौज भी करता। यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ से फीडबैक मांगे जाने के दौरान वह पीआरवी पर तैनात पुलिस वालों की उल्टी शिकायत भी करता। पूरे मामले में यूपी-112 प्रभारी की तरफ से मेरठ गंगानगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
यूपी 112 के प्रभारी ने इस मामले में गंगानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कहा गया है कि 01 जनवरी 2024 से 07 नवंबर 2024 तक की अवधि में कॉलर राहुल चौधरी निवासी ग्राम रजपुरा नियर पशु अस्पताल गंगानगर ने आपात सेवाएं यूपी-112 के नंबर पर 434 बार सूचनाएं दी गईं।
हर बार ये सूचनाएं किसी गंभीर झगड़े आदि को लेकर दी गईं। पुलिस को हर बार बताया जाता कि जल्दी से मौके पर जाएं नहीं तो बड़ी घटना हो जाएगी। पुलिस की पीवीआर हर घटना पर मौके पर पहुंचती लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिलता। पुलिसकर्मी कॉल करने वाले नंबर पर कॉल करके उसे मौके पर बुलाते तो वह कह देता कि बाहर हूं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करता। PRV पर तैनात पुलिस वालों का कहना है कि आवाज से लगता कि कॉल करने वाला नशे में है।
इतना ही नहीं जब हर पीवीआर द्वारा अपना एआरटी भरा गया तो मुख्यालय यूपी-112 लखनऊ द्वारा फीडबैक मांगे जाने पर आरोपी निगेटिव फीडबैक देते हुए पुलिस वालों की शिकायत भी करता।
सर्विलांस सेल से द्वारा कॉल किए जाने वाले फोन नंबर की आईडी चेक की गई तो वह महिला सुनीता पत्नी नागेद्र निवासी मवाना रोड रजपुरा मेरठ के नाम पर निकली। पुलिस ने इसके आधार पर आधार कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट निकलवाए। एफआईआर में कहा गया है कि कॉलर आपात सेवाएं यूपी-112 पर फर्जी सूचना दर्ज कराकर मेरठ पुलिस का समय बर्बाद कर रहा है। जिस कारण अन्य पीड़ितों को पुलिस सहायता पहुंचने में भी देरी होती है।
ऐसे में फर्जी काल करके पीवीआर के समय को बरबाद करने, पुलिस को गाली देने एवं 112 आपात सेवाएं का दुरुपयोग करने वाले राहुल चौधरी के खिलाफ गंगानगर पुलिस ने बीएनएस 2023 के अंतर्गत धारा 212, 217, 221 और 352 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।