यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 12 सॉल्वर गिरफ्तार

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 12 सॉल्वर गिरफ्तार

Share This Post

मेरठ । मेरठ एसटीएफ ने यूपी पुलिस ऑनलाइन कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन पेपर हल कराने के गिरोह के सरगना सहित 12 लोगों को बागपत से गिरफ्तार  किया है ।ये लोग यूपी पुलिस कंप्यूटर भर्ती परीक्षा में पेपर सॉल्व करा रहे थे।

पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिये प्रश्न-पत्र हल करने वाले सरगना सहित 12 सदस्य को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।इन लोगों को बागपत से अरेस्ट किया है। ये लोग पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिये प्रश्न-पत्र हल कराने वाले सरगना से जुड़े हैं। कुल 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गये आरोपियों में रचित चौधरी पुत्र ब्रह्मपाल सिंह निवासी ग्राम भाजू  शामली। जो कि गिरोह का सरगना है।  कर्मवीर पुत्र रतन सिंह  ग्राम बिहारीपुर  बागपत। जो परीक्षा के पेपर को हल करता था। दानवीर पुत्र तेजपाल निवासी  वृद्धा ज्योति कालोनी बागपत , रजनीश कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद महतो बगडस बेगुसराय बिहार ,अश्वनी पुत्र नरेश कुमार निवासी कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मु०नगर, अनिल कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम जरूवा कटरा थाना मलपुरा जनपद आगरा  परीक्षार्थी, अक्षय तवर पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी सुनहेडा थाना खेकडा जनपद बागपत , मनीष सरोहा पुत्र प्रमोद सरोहा निवासी शेरपुर लुहारा थाना छपरौली जनपद बागपत, आलोक चौहान पुत्र तेजपाल निवासी बावली रोड बडौत बागपत , धर्मेन्द्र पुत्र लेखन  तुमोला थाना कोसी कलॉ जनपद मथुरा (अभ्यर्थी, लोकेश कुमार पुत्र अरविन्द सिंह निवासी पुरा थाना मंगोरा जनपद मथुरा एंव  आर्यदीप तोमर पुत्र ओमबीर सिंह निवासी बामनौली थाना दोघट जनपद बागपत है।  एसटीएफ ने इसके पास से तीन लैपटॉप, दाे कम्यूटर, एक डेस्कटॉप कम्पयूटर, आठ मोबाइन, आठ एटीएम कार्ड को बरामद किया है। एसटीएफ इनसे पूछताछ करने में जुटी है।

More To Explore

पेपर मिल में गत्ते का ढाक गिरने से युवक की मौत एक मजदूर घायल

मेरठ के गंगानगर थानाक्षेत्र स्थित एक पेपर मिल में गत्ते की ढांग के नीचे दबकर सुपरवाइजर की मौत हो गई। सुपरवाइजर मारूफ यहां 12 सालों से काम कर रहा था। अचानक हुई इस मौत से हड़कंप मच गया। वही इस दुर्धटना ने एक मजदूर भी घायल हुए है जिसको निजी

Read More »

पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में एक ओर आरोपी मोनू को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

मेरठ में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के एक और सदस्य की गिरफ्तारी की गई है। मेरठ STF ने आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। अब तक मेरठ एसटीएफ की टीम इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी

Read More »

ई रिक्शा चालक 5 लाख का कपड़ा लेकर हुआ फरार

मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र कपड़ा व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक ई-रिक्शा चालक करीब 5 लाख रुपए का कपड़ा लेकर फरार हो गया। कपड़ा मीशो कंपनी में डिलीवरी के लिए जा रहा था। कपड़े के मालिक ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ थाने पहुंचकर तहरीर दी है।

Read More »

पीड़ित महिला ने चौकी इंचार्ज पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप,ससुराल से पैसे लेकर कार्यवाही ना करने का आरोप

मेरठ में एक विवाहिता ने तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज पर ससुराल पक्ष से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। विवाहित मंगलवार को रोती हुई एसएसपी ऑफिस पहुंची विवाहिता ने अधिकारियों को चौकी पर हंगामे का एक वीडियो दिखाकर बताया कि चौकी इंचार्ज आरोपी पति को चौकी में बैठाकर साठगांठ कर रहा

Read More »

यूपी के मुख्यमंत्री की बोली ठोक दूंगा,मिट्टी में मिला दूंगा शोभा नही देती है : राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

मेरठ पहुचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा ठोक दूंगा, मिट्टी में मिला दूंगा जैसे शब्द प्रयोग किए जाते हैं। भाजपा का कभी लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं रहा,इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग करते

Read More »

कैश वेन ने युवक को 100 मीटर तक घसीटा,युवक की मौके पर मौत

मेरठ में 3 दोस्तों के साथ ढाबा पर खाना खाने गए विक्रांत राणा को हाईवे पर कैश वैन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बेकाबू कैश वैन 100 मीटर तक विक्रांत को घसीटते हुए ले गई। मौके पर ही विक्रांत की मौत हो गई। उनका चचेरा भाई और

Read More »

मेरठ से लापता व्यापारी का हरिद्वार में मिला शव,हरिद्वार पुलिस ने लावारिस में किया अंतिम संस्कार, परिवार में मचा कोहराम

मेरठ के थाना सदर क्षेत्र के पुलिस स्ट्रीट निवासी व्यापारी राजेश बिंदल की उम्र 57 है उनका शव हरिद्वार में मिला है। राजेश बिंदल 9 सितंबर से लापता थे। लगातार घरवाले उनकी तलाश जुटे हुए थे। लेकिन उनका कोई सुराग नही मिल रहा था। सोमवार को पता चला कि राजेश

Read More »

ग्लोबल सिटी कॉलोनी के गेट पर तैनाती गार्ड के साथ मारपीट

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में ग्लोबल सिटी कॉलोनी के गेट पर तैनात गार्ड को मारने-पीटने का मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत्त दो कार सवार भाइयों का कॉलोनी के बंद गेट पर कार से टक्कर मारी। इसके बाद गेट खोलने आए दो सिक्योरिटी गार्ड को दोनों

Read More »

हादसे में मरने वाले 10 मृतकों को सुपुर्द – ए – ख़ाक किया गया भारी संख्या में लोग शामिल

मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र में कल शाम हुए दर्दनाक हादस में 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 5 लोग घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है । मृतक सभी लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उनके घर पहुंचे तो एकाएक कोहराम मच गया । हर

Read More »