उर्दू अखबारों ने भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाई है: प्रो. मुहम्मद गुलाम रब्बानी, बांग्लादेश

उर्दू अखबारों ने भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाई है: प्रो. मुहम्मद गुलाम रब्बानी, बांग्लादेश

Share This Post

मेरठ।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ।कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो असलम जमशेद पुरी ने की. मीडिया सहारा समूह के संपादक अब्दुल माजिद निज़ामी मुख्य अतिथि के रूप में जबकि बनारस के संपादक डॉ. जाविद नूर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। विभाग की शिक्षिका डॉ. शादाब अलीम ने संचालन का दायित्व निभाया तथा धन्यवाद ज्ञापन की रस्म डॉ. आसिफ अली ने निभाई।

प्रो. असलम जमशेदपुरी ने अतिथियों का स्वागत किया और अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के लक्ष्य और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का शुभारंभ एम.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र मुहम्मद तलहा ने पवित्र कुरान की तिलावत और नुजहत अख्तर द्वारा पेश की गई नात से हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे ढाका यूनिवर्सिटी बांग्लादेश से पधारे प्रो. गुलाम अली रब्बानी ने कहा कि

यह स्पष्ट है कि उर्दू अखबारों ने भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इस तथ्य को जनता के सामने लाने की जरूरत है और मुझे लगता है कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शीर्षक है ”साहित्य के प्रचार-प्रसार में उर्दू अखबारों का हिस्सा” इस जरूरत को पूरा करने में बहुत मददगार और मददगार साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश के विभिन्न उर्दू अखबारों और पत्रिकाओं जैसे अल-मशरिक, जादू, अदब और शाहकार ने उर्दू साहित्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं। किसी सेमिनार की सफलता यह है कि उसमें से कुछ न कुछ निकले और मैंने प्रो. असलम जमशेदपुरी की सलाह से निर्णय लिया है कि जल्द ही बांग्लादेश से “खुदी” नामक पत्रिका प्रकाशित करूं। मैं इसे यथासंभव पूरा करने का प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए सुप्रसिद्ध आलोचक एवं “साहित्य आंदोलन” बनारस के संपादक डॉ. जय वेदनूर ने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग का यह दो दिवसीय सम्मेलन “उर्दू अखबारों को बढ़ावा देने में हिस्सा” विषय पर आयोजित किया गया है।  यह सेमिनार संभवतः भारतीय स्तर पर इस विषय पर आयोजित पहला वैश्विक सेमिनार है। एक समय, साहित्य और पत्रकारिता अविभाज्य थे और समाचार पत्रों में साहित्य के प्रकाशन के लिए कोई दिन निश्चित नहीं था। इस सेमिनार में जहां पुराने इतिहास के उज्ज्वल अध्याय पर चर्चा की गई, वहीं इतिहास के इस उज्ज्वल अध्याय को वर्तमान समय में कैसे क्रियान्वित किया जाए, इस पर सुझाव दिए गए और व्यक्त किए गए। इस महान सेमिनार में मुझे अपने विचार व्यक्त करने का अवसर देने के लिए मैं उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. असलम जमशेदपुरी और उनकी पूरी टीम का आभारी हूं।

मुख्य अतिथि अब्दुल माजिद निज़ामी ने विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग की स्थापना के 20 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि साहित्य और पत्रकारिता का फूल और खुशबू जैसा रिश्ता है। उर्दू पत्रकारिता एक आंदोलन के रूप में शुरू हुई और उर्दू पत्रकारिता आज भी जीवित है। भाषा को भी बढ़ावा देना चाहिए। जब तक इस पत्रकारिता की भाषा चरम पर नहीं होगी तब तक कोई भी पत्रकारिता ऊपर नहीं उठ सकती। उन्होंने आगे कहा कि  प्रो. असलम जमशेदपुरी ने विद्वानों को एक साथ लाकर ज्ञान की जो शमा जलाई गई है, वह नई पीढ़ी के दिलो-दिमाग को रोशन करेगी और अगर ऐसे शैक्षणिक और साहित्यिक सम्मेलन बराबर होते रहेंगे, तो निश्चित रूप से उर्दू का भविष्य शानदार और उज्ज्वल होगा।

इस दौरान अतिथियों द्वारा सुप्रसिद्ध लेखक एवं कवि आरिफ नकवी, जर्मनी के नये प्रयास “कांटे और फूल” [परी कथाओं का संग्रह] का प्रकाशन भी किया गया।

शाम को लोकप्रिय गायक मुहम्मद रफी की 100वीं जयंती पर तानसेन वेलफेयर एसोसिएशन, मेरठ द्वारा एक शानदार प्रस्तुति “एक शाम रफी के नाम” का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कलाकारों ने मुहम्मद रफी द्वारा गाए गए सदाबहार गीतों को अपनी आवाज देकर सभा में जोश भर दिया और मुहम्मद रफी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर डॉ. अलका वशिष्ठ, डॉ. शाबस्तान आस मुहम्मद, इंजीनियर रिफत जमाली, शकील सैफी, हाजी आदिल चौधरी, जावेद राव, ठाकुर शमशेर सिंह, पंकज जॉली, डॉ. पूनम कुमार, अजीत कुमार, मुफ्ती नईम, ब्रजबाला सागवान , संजय कुमार गुप्ता, अफाक खान, जीशान खान, सैयदा मरियम इलाही, शाहनाज, परवीन, उज्मा सहर, फरहत अख्तर, नुजहत अख्तर, माहे आलम, मुहम्मद शमशाद, मुहम्मद इमरान, इरफान आरिफ, शाहे जमन सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों और बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

More To Explore

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति नाथ मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप,हिन्दू भावनाओं को पहुँची ठेस,छिड़ा विवाद

पीटीआई, नई दिल्ली। अमरावती, आईएएनएस। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप से छिड़े विवाद के बाद तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) ने गुरुवार को इसकी लैब रिपोर्ट में भी पुष्टि का दावा किया। टीडीपी ने कहा कि लड्डू के घी के नमूनों की जांच के बाद गुजरात

Read More »

मेरठ में आईएएस के रिश्तेदार के साथ मारपीट,जिलाधिकारी ने तीन कर्मचारियों का किया तबादला

Meerut : थाना परतापुर के हवाई पट्टी पर तैनात नागरिक उड्डयन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से हुई मारपीट के आरोप में मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को कलक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों का तबादला मवाना और सरधना तहसील में किया है। इस घटना क्रम की जांच उन्होंने एडीएम प्रशासन को

Read More »

मुंडाली में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का थाने का घेराव,आरोपी मौके से फरार

मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात हिंदू धर्म के लोगो ने जमकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। लोगों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। थाने का घेराव करने वाले लोगों का कहा कि पुलिस लड़की से छेड़छाड़ करने

Read More »

भाजपा महानगर अध्यक्ष का बदमाशो ने लूटा मोबाइल,सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों तक पहुँचेगी पुलिस

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। सरेआम भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी से मोबाइल छीनकर भाग गए। बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता से मोबाइल छीना और बाइक पर भाग गए। वहीं भाजपा नेता ने सदर थाना पुलिस को

Read More »

कक्षा 6 की 10 वर्षीय छात्रा ने किया सुसाइड, पुलिस और परिजनों की पोस्टमार्टम को लेकर नोकझोंक

मेरठ में कक्षा 6 की छात्रा ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। सुसाइड की वजह अभी साफ नही हो सकी है लेकिन परिवार के लोगो का कहना है कि छात्रा मानसिक तनाव में थी। जिसकी वजह से छात्रा ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है। सूचना

Read More »

तीन दिवसीय कार्यशाला ” Advance Techniques on molecular biology” का शुभारंभ

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्मेंट एवं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यशाला जिसका शीर्षक एडवांस्ड टेक्निक्स इन मॉलेक्युलर बायोलॉजी का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। आज प्रथम सत्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने विभाग

Read More »

आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक

मेरठ में आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदया ने संबंधित अधिकारी को वैध

Read More »

एसटीएफ ओर दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ ओर दिल्ली स्पेशल पुलिस टीम द्वारा कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शूटर अनस और असद को गिरफ्तार किया है। दोनों की गुरुवार सुबह दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल और मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स से मुठभेड़ हुई थी। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में दोनों बदमाशों को टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Read More »

गोकशी के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गोकश की मुठभेड़ हुई है। एक आरोपी मेहराजुद्दीन के पैर में गोली लगने से वो घायल हुआ है। जबकि वकील नाम का दूसरा गोकश पकड़ा गया। वहीं सोनू नाम का तीसरा गोकश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो

Read More »