उर्दू विभाग, सीसीएसयू व यूपीटीए द्वारा संयुक्त रूप से नाटक “दरुघा जी छुरी है” का आयोजन किया गया

उर्दू विभाग, सीसीएसयू व यूपीटीए द्वारा संयुक्त रूप से नाटक “दरुघा जी छुरी है” का आयोजन किया गया

Share This Post

मेरठ 10/06/2023 आज अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, उर्दू विभाग और संयुक्त प्रगतिशील रंगमंच संघ (यूपीटीए) ने हास्य नाटक “दरुघा जी छुरी है” का मंचन किया, जिसे ना ज़रीन ने खूब पसंद किया और अराकान नाटक और कलाकारों को ताली बजाकर प्रेरित किया। नाटक “दरुगा जी छुरी है” प्रसिद्ध नाटककार जयवर्धन द्वारा लिखित और भारत भूषण शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक है।

नाटक की कहानी एक क्लर्क की चोरी और ड्रग डीलर की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है। क्लर्क 20,000 की चोरी को 50,000 बताकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराता है। अखबारों में खबर छपने के बाद चोर के होश उड़ गए। क्योंकि उसका पार्टनर उससे आधे पैसे की मांग करता है। चिंतित छात्र जो बीटेक का छात्र है क्लर्क के घर पहुँचता है और उससे पटनर को सच सच बताने के लिए कहता है नहीं तो वह मुश्किल में पड़ जाएगा.वह अपने साथी को पच्चीस हजार रुपये कहाँ से देगा. राहीन एक कालके, जो अनुमान लगाती है सीआईडी ​​सीरियल देखने के बाद की घटना को बड़े ही फनी और फनी अंदाज में पेश किया गया है।

नाटक में कमल के रूप में अनिल शर्मा, समर सीमा, पूजा और अजवाल सिंह ने अभिनय किया और दर्शकों को तालियां बटोरीं। भारत भूषण का कुशल निर्देशन नाटक को बहुत प्रभावशाली बनाता है। मो सेकी, आबिद सेकी और लोवी साफी द्वारा अबीर भारद्वाज के श्रृंगार ने नाटक को जीवंत कर दिया है।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. मेराजुद्दीन व पूर्व मंत्री प्रभु दयाल बाल्मीकि व उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. असलम जमशेद पुरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।अधिवक्ता महेश त्यागी, डॉ. आसफ, अली, डॉ. शादाब अलीम और डॉ. अलका वशिष्ठ सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।विनोद कुमार बेचिन ने कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी निभाई।

इस अवसर पर समाज सेवा के वरिष्ठ पत्रकार विभूति रस्तोगी (खबर आजतक), उत्तर प्रदेश मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष, सफाई कर्मचारी नेता सुभाष चंद चावरिया और क्लब 60 के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता महेश चंद रस्तोगी को आप्टा स्पेशल सर्विसेज 2023 से सम्मानित किया गया।

प्रो असलम जमशेद पुरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनाइटेड प्रोग्रेसिव थिएटर एसोसिएशन, मेरठ के इन सफल प्रदर्शनों ने मेरठ के रिंग स्टेज वर्ल्ड को सफल बनाने की पूरी कोशिश की है. इसने सामाजिक मुद्दों पर आधारित विभिन्न नाटकों को प्रस्तुत कर सांस्कृतिक विरासत और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का बहुत अच्छा काम किया है।इस जन सराहना ने हमें इस आंदोलन को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया है।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. मीराज ने कहा कि मेरठ नाटक के क्षेत्र में निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और आज का नाटक बहुत अच्छा रहा और सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया. उनका भविष्य उज्ज्वल है। बेहतरीन ड्रामा के लिए पूरी टीम को बधाई।

इस अवसर पर सुरिंदर शर्मा, रुपाली गुप्ता, दर्पण जैन, हिमांशु लोधी, सुनील रोहतगी, शादाब वेटवी गुल फराज खान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

More To Explore

यूपी 112 पर कॉल कर पिआरवी को किया जा रहा था गुमराह,कॉल पर दी जाती थी झूठी खबर

मेरठ में पुलिस के साथ एक युवक का अजीबोगरीब रवैया अपनाने का मामला सामने आया है। यहां 11 महीने से एक शख्स यूपी-112 को फर्जी सूचना दे कर पुलिस को परेशान करता रहा। उसने 434 बार झूठे झगड़े आदि की फर्जी सूचना पुलिस को दी। पीआरवी में तैनात पुलिस वाले

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में विरासत रिसोर्ट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को किया गया लाभान्वित

मेरठ 12.11.2024 उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ के पर्यवेक्षण में आज विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कद्दीम, गढ़ रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 विधायक

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

मेरठ 12.11.2024 आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »

तेज़ रफ्तार डंफर ने 10वीं के 16 वर्षीय छात्र को कुचला,छात्र की मौत,परिवार में मचा कोहराम

मेरठ के रिठानी में दिल्ली रोड पर डंपर ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला यश (16) सड़क पर गिर गया। पीछे से आए टेंपो ने उसे कुचल दिया। यश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चचेरा भाई घायल हो

Read More »

ई रिक्शा सवार महिला के पर्स से उड़ाये रुपये,महिलाओं की बनाया जा रहा निशाना,जूनियर गैंग हुआ सक्रिय

मेरठ में ई-रिक्शा में सवार महिलाओं ने एडवोकेट की पत्नी का पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 13500 रुपए रखे थे। एडवोकेट का कहना है कि महिलाओं का गैंग ई-रिक्शा में घूमता है और महिलाओं को शिकार बनाता है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि सीसीटीवी चेक

Read More »

एसएसपी मेरठ विपिन टाडा ने कहा पीड़ित परिवार का हर सम्भव सहयोग किया जायेगा

मेरठ के रहने वाले छात्र प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में नृसंश हत्या कर दी गई। अहमदाबाद में रोड रेज की घटना के दौरान प्रियांशु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद अब प्रियांशु जैन मेरठ पहुंचे। परिजनों ने नम आंखों के साथ प्रियांशु जैन का अंतिम संस्कार

Read More »

सी ए टी सी- 268 में ड्रिल नर्सरी के माध्यम से कैडेटस् ने सीखा सैल्यूट करने का तरीका।

70 उत्तर प्रदेश वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन एन सी सी कैडेटस् को पी टी एवं योगा का अभ्यास कराया गया। कैम्प में अतिथि प्रवक्ता के रूप में अनिरूद्व आई क्लीनिक पल्लवपुरम् मेरठ से पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ

Read More »

वैंकटेश्वरा संस्थान की ओर से एतिहासिक गंगा मेले में “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत – पालीथीन मुक्त भारत” अभियान के तहत “सघन स्वच्छता अभियान

मेरठ।आज श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा एतिहासिक गंगा मेले में “क्लीन इंडिया- ग्रीन इंडिया” अभियान के तहत “सघन स्वच्छता अभियान” चलाया गया, जिसमे संस्थान प्रबंधन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने दा आर्यन स्कूल के साथ मिलकर मुख्य गंगा घाट की सफाई करते हुए लोगो को “पालीथीन मुक्त भारत” का संदेश

Read More »

हाथ मे तलवार लेकर लोगो को धमकाते सोशल मीडिया पर युवक की वीडियो वायरल

मेरठ में सड़क पर तलवार लेकर धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।पारिवारिक विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसमें से एक शख्स तलवार लेकर सड़क पर उतर आया। और दूसरे पक्ष के आरोपियों को धमकता हुआ नजर आया। इस पूरी घटना का वीडियो लोगों

Read More »