उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा पत्रकार ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा पत्रकार ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।

Share This Post

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा पत्रकार ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।

मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा पत्रकार ईद मिलन समारोह का आयोजन मेरठ कैंट स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहर काजी जैनुल राशिद्दीन, वरिष्ठ पत्रकार शादाब रिजवी, अंतरराष्ट्रीय कवि ईश्वर चंद गंभीर, उपज प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष उपज के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष शाहवेज खान ने कहा की ईद मिलन कार्यक्रम के माध्यम से पत्रकारों के बीच सौहार्द की भावना कायम रहेगी। उपज के जिला महामंत्री ललित ठाकुर और जिला प्रवक्ता अरुण सागर ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
ईद मिलन कार्यक्रम में जिले भर के पत्रकारों ने शिरकत कर सेवई की मिठास चखी। सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार शादाब रिजवी ने कहा कि पत्रकारों के बीच ईद मिलन कार्यक्रम के द्वारा सौहार्द की भवना बनी रहेगी। आज के दौर में पत्रकारिता करना चुनौतीपूर्ण है, ऐसे में हमें जाति-धर्म से ऊपर उठकर देशहित में कलम का इस्तेमाल करना होगा।
वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शकल ने कहा कि आज कुछ लोग पत्रकारिता में हिंदू-मुसलमान की बात करने लगे हैं, यह पत्रकारिता के लिए ठीक नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय कवि ईश्वर चंद गंभीर ने भी अपनी कविताओं से कार्यक्रम में समां बांधा। कविता के बोल थे “पत्रकारिता ही ताकत यह हमारी है, भले चुनौती खड़ी सामने भारी है, और घाव हमारे मरहम तक ले जाते हैं, पत्रकारिता की दुनिया आभारी है। उन्होंने देश की एकता,अखंडता और धार्मिक मुद्दों पर कविताएं पढ़ीं और संदेश दिया कि देश के लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता कितनी महत्वपूर्ण है, अगर कोई सरकारों को आईना दिखा सके। वह एक पत्रकार हैं, उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से एकता और सभी धर्मों के प्रति सम्मान का संदेश दिया।
नायब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन सिद्दीकी ने कहा की कि यह देश सभी धर्म व वर्गों का देश है। उन्होंने कहा कि किसी भी मुल्क, समाज व कौम की तरक्की के लिए लोगों में आपसी प्रेम व सद्भाव जरूरी है। ईद का पर्व आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है। सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का धर्म है। उपज के सभी पत्रकारों को ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि पत्रकारों के बीच हिंदू-मुसलमान या छोटा बैनर बड़ा बैनर का खेल खेलने वाले पत्रकार पत्रकारिता के लिए अच्छे नहीं हैं, ऐसा करने वाले पत्रकार भी नहीं हो सकते। हमारा देश विभिन्नताओं में एकता का देश है। हम सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग एक साथ मिलजुल कर सभी पर्व त्यौहार मनाते हैं ताकि हमारी एकजुटता और आपसी भाईचारा बना रहे।
इस दौरान साहित्य के क्षेत्र में उपन्यास लिखने वाले उपज के जिला उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी को पत्रकारिता के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में नाम कमाने पर माला पहनाकर बधाई दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकार साथियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और सेवई की मिठास को दोगुना कर दिया।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक शाहवेज़ खान, जिला उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी, मुनेंद्र त्यागी, ताज मोहम्मद, जिला प्रवक्ता अरुण सागर, जिला सचिव जाकिर तुर्क, जिला प्रचार मंत्री शाहिद खान, सरधना तहसील अध्यक्ष साजिद कुरेशी, विकास गुप्ता, नावेद खान, सलीम अहमद, जिला संरक्षक जगमोहन शाकाल, सुदेश यादव दिव्य, गौरव यादव अखिल गौतम आदि पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सलाहकार शिवकुमार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

More To Explore

अवैध हथियारों का बड़ा सौदागर अनिल बंजी एसटीएफ को चखमा देकर कश्मीर भागा

मेरठ में अवैध हथियारों का सौदागर अनिल बंजी एसटीएफ को चखमा देकर कश्मीर भाग गया है । इससे पहले गैंगस्टर धर्मेंद्र किरठल से दुश्मनी के चलते संजीव जीवा से अनिल बंजी ने हाथ मिला लिया था और कश्मीर जा कर रहने लगा था। वही अब मेरठ एसटीएफ की टीम अनिल

Read More »

किठौर में बस ने तेज रफ्तार के चलते कार में मारी टक्कर,कार चालक की हुई मौत

मेरठ में बुधवार को एक रोडवेज ने तेज़ रफ़्तार के चक्कर मे आकर एक कार में टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने पर कार सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। वही बस चालक ओर कंडेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पर मौके पर

Read More »

शादी समारोह में गुड़चडी के दौरान हथियारों का प्रदर्शन एसपी सिटी कार्यालय के बाहर लहराये बरातियों ने तमंचे

मेरठ में एक शादी समारोह में गुड़चडी के दौरान एक युवक का डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया बरातियों में आपस मे खूब जमकर मारपीट हुई। वही डीजे में गाने पर डांस के दौरान एक युवक ने एसपी सिटी कार्यालय के बाहर तमंचा निकाल कर लहराया

Read More »

दतावली में सरसो के खेत मे युवक की हत्या कर फेंका दोपहर बाद हुई शव की पहचान परिजनों में मचा कोहराम

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव दतावली में आज सुबह एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई । युवक की हत्या कर उसके शव को खेत मे फेक दिया गया है। हत्या की सूचना पर सीओ सदर देहात सहित कई थानो की पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शव

Read More »

मेरठ पहुचे इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी

मेरठ के थापरनगर के यूएसए बेस की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंपनी के एमडी की भतीजी के संगीत समारोह में मंगलवार की रात लोकप्रिय पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। बता दे कि धोनी इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है और उनकी पत्नी

Read More »

यूनिवर्सिटी में चंदा मांग रहे कश्मीरी युवको को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज दो कश्मीरी स्टुडेंटो को उस वक्त पकड़ लिया गया जब ये दोनों छात्र यूनिवर्सिटी के अंदर चंदा मांग रहे है। इसी दौरान कुछ अन्य छात्रो को इन दोनों छात्रो पर शक हुआ और दोनो को यूनिवर्सिटी प्रशासन के हवाले कर दिया। छात्रो

Read More »

टीबी से मुक्ति पाने में मीडिया की अहम भूमिका -डा गुशलन राय

जनसहभागिता से टीबी मुक्त होगा देश :- डॉ0 गुलशन राय मेरठ। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मेरठ में डॉ. गुलशन राय, जिला क्षय रोग अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला क्षय रोग केन्द्र पर जन सहभागिता बढ़ाने हेतु मीडिया सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला क्षय रोग

Read More »

विषय एन सी सी दिवस पर पोस्टर बनाकर और रैली निकालकर किया जागरूक।

22 यू पी गर्ल्स वाहिनी की उप इकाई 3/22 1 प्लाटून गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ के एन सी सी कैडेट्स ने एन सी सी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली। जिसका उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना का संचार करना था। रैली का शुभारंभ विद्यालय

Read More »

छेड़छाड़ के विरोध में ग्रामीणों ने किया एसएसपी का घेराव

सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में कल लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो समुदाय के लोगों में झगड़ा हो गया था । जिसमें एक पक्ष जिसमें हिंदू पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके

Read More »