01 से 07 जुलाई तक वन विभाग द्वारा किया जा रहा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में गत वर्षों की भांति वर्ष 2023 में दिनांक 1 जुलाई से 07 जुलाई 2023 तक वन महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर आज ग्राम प्रधान रामपुर मोती द्वारा वन महोत्सव के अन्तर्गत एक अच्छी पहल करते हुए ग्राम रामपुर मोती में खेल के मैदान के चारों ओर फलदार व छायादार पौधों का रोपण कराया गया ताकि भविष्य में ये पौधे परिपक्व होकर ग्रामीणो हेतु फल देने के साथ-साथ छाया एवं आक्सीजन का श्रोत बन सके तथा साथ ही एक अच्छी बायोडायवर्सिटी ग्राम के लिए तैयार हो सके। इस अवसर पर श्री गौरव चौधरी माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत, मेरठ, श्री राजेश कुमार प्रभागीय निदेशक मेरठ, श्री मदन सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी मेरठ एवं आस-पास के 15-20 ग्राम प्रधानों के साथ-साथ लगभग 50 व्यक्तियों द्वारा वन महोत्सव के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया। रोपण के दौरान बरसात के बावजूद भी स्थानीय ग्राम प्रधानों एवं उपस्थित व्यक्तियों द्वारा रोपण का कार्य किया गया जो मा० मुख्यमंत्री जी की अपेक्षाओं को पूर्ण करने का एक सफलतम प्रयास है ।
सरधना तहसील के अन्तर्गत रेड रोज पब्लिक स्कूल, बेगमाबाद में श्री अतुल प्रधान, माननीय विधायक सरधना की उपस्थिति में पौधारोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आस-पास के लगभग 10-12 ग्राम प्रधानों एवं अन्य उपस्थित व्यक्तियों द्वारा लगभग 50 पौधों का रोपण किया गया । उक्त कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से श्री कुलदीप सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं श्री सौरभ अवस्थी वन दरोगा भी उपस्थित रहे।
दिनांक 5 जुलाई को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में विभिन्न स्वसेवी संस्थाओं एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा पौधारोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।