मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय का एग्रीकल्चर, बायोटेक्नोलॉजी, वेटेनरी साइंस, पशुपालन एवं डेयरी उद्योग, फार्मेसी विषयों पर ब्राजील के साथ “शैक्षणिक अनुबंध” हो गया। इस आशय की जानकारी आज यहाँ नई दिल्ली स्थित ब्राजील दूतावास में “साझा शैक्षणिक अनुबंध” पर सहमति होने के बाद श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी एवं ब्राजील के उच्चायुक्त श्री एन्जैलो डी क्यूरोज ने संयुक्त रूप से दी।
ब्राजील के साथ हुए इस शैक्षणिक करार के बारे में बताते हुए समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरी के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने बताया कि इस “शैक्षणिक एवं शोध अनुबंध” के तहत दोनों देशों के शिक्षक एवं विद्यार्थी संयुक्त रूप से एक दुसरे के देश में सेमिनार/ वर्कशॉप एवं नियमित कक्षाओं के रूप में एडवांस तकनीक व् नवाचारों के लिए मिलकर काम करेंगे।वही दूसरी ओर ब्राजील के उच्चायुक्त श्री एन्जैलो डी क्यूरोज ने कहा कि हमे भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक समूह वेंकटेश्वरा के साथ जुड़कर बहुत प्रसन्नता हो रही है | हम विभिन्न पाठ्यक्रमों विशेष रूप से एग्रीकल्चर एवं बायोटेक्नोलॉजी व् फार्मेसी के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे ।
ब्राजील जैसे अतिमहत्वपूर्ण देश के साथ शैक्षणिक करार होने पर समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरी को शैक्षणिक एवं उद्योग जगत से जुड़े लोगो ने शुभकामनाएं प्रेषित की है | उनको बधाइयाँ देने वालो में भारत सरकार की सलाहकार शालिनी सिंह, श्री संजय अग्रवाल, गौरी मीडिया समूह के चेयरमैन डा. ललित भारद्वाज, डा. सुनील जिंदल, प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव प्रो. पीयूष पांडेय, सीईओ अजय श्रीवास्तव, डा. एच पी. सिंह, डा. राजेश सिंह, डा. दिव्या गिरधर, डा. आशुतोष, डा. योगेश्वर सिंह, प्रो.टी.पी. सिंह, डा. अतुल वर्मा एवं मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे ।