- ये शैक्षणिक ऋण योजना बहुत ही कल्याणकारी, अब गरीब बच्चे भी उच्च एवं तकनीकी शिक्षा से नहीं होंगे वंचित – डॉ. सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष, वेंक्टेश्वरा समूह
- आगामी सत्र 2024-25 में आई.टी., इन्जीनियरिंग, फॉर्मेसी, नर्सिंग, प्रबंधन एवं एग्रीकल्चर समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र/ छात्राऐं इस योजना से होंगे लाभान्वित – डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति
मेरठ।आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में देश के सभी बैंकों से सस्ता ‘‘शैक्षणिक ऋण‘‘ (एजुकेशन लोन) प्रदान करने वाली भारत की प्रतिष्ठित एजुकेशन लोन प्रदाता कम्पनी ‘‘ग्रेक्वेस्ट‘‘ के साथ अनुबंध हो गया है। इस एजुकेशन लोन अनुबंध के साथ ही जहाँ इससे एक ओर इस सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले छात्र/ छात्राऐं लाभान्वित होंगे, वहीं दूसरी ओर पहले से ही विभिन्न पाठ्यक्रमों में द्वितीय, तृतीय एवं अंतिम वर्ष में अध्यनरत् छात्र/ छात्राऐं भी इसका लाभ उठा सकेंगे। यह जानकारी आज दोनो संस्थानों के बीच हुई इस अनुबंध के बाद विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी श्री विकास भाटिया एवं ग्रेक्वेस्ट कम्पनी के चीफ ऐसोसिएट निदेशक श्री शिशिर पुरोहित सिंह ने संयुक्त रूप से दी।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के डॉ. सी.वी. रमन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, ग्रेक्वेस्ट के एसोसिएट निदेशक श्री शिशिर पुरोहित, कुलपति डॉ. ए.के. शुक्ला एवं सी.एफ.ओ. विकास भाटिया आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान की चीफ फाइनेंस ऑफीसर श्री विकास भाटिया एवं ग्रेक्वेस्ट के एसोसिएट निदेशक श्री शिशिर पुरोहित ने संयुक्त रूप से बताया कि इस शानदार योजना में देश के सभी ‘‘बैंकिंग स्टूडेंट लोन‘‘ से कम ब्याज दर पर शैक्षणिक लोन/ ऋण उपलबध है जो कि 1.99 प्रतिशत वार्षिक दर से शुरू होता है। यह नये सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स एवं पहले से ही अध्यनरत्् छात्र/ छात्राओं दोनों के लिए लाभकारी है। इस अवसर पर प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, कुलसचिव, डॉ. पीयूष पाण्डे, सलाहकार आर.एस. शर्मा, एफ.ओ. दशमीत सिंह, डी.एफ.ओ. सौरभ यादव, विवेक, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल कुमार, अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ. रामनिवास शर्मा, डॉ. सर्बनन्द साहू, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. दिनेश कुमार गौतम, डॉ. अनिल कुमार जैसवाल, डॉ. विश्वनाथ झा, एना ऐरिक ब्राउन, डॉ. एल.एस. रावत, डॉ. मोहित शर्मा, विशाल शर्मा, अरूण गोस्वामी, मारूफ चौधरी, संजीव पाल, शरद चौधरी, मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।