लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित।
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को हर घर तिरंगा अभियान एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के क्रम में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आज मेडिकल कॉलेज परिसर मे प्रशासनिक भवन के सामने स्तिथ पार्क में ऊर्जा राज्यमंत्री मा० सोमेंद्र तोमर जी, राज्यसभा सदस्य मा० लक्ष्मीकान्त वाजपेयी तथा प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में, ऊर्जा राज्यमंत्री मा० सोमेंद्र तोमर जी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की आन बान शान है। इसलिए सभी को अपने घर पर 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराना चाहिए। राज्यसभा सदस्य मा० लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने संकाय सदस्यों,कर्मचारी व विद्यार्थियों को ध्वज लगाये जाने हेतु प्रेरित किया।
इसी क्रम में नेफ्रोलॉजी विभाग में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता द्वारा की गई प्राचार्य महोदय ने बताया कि नई डायलिसिस मशीनों विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि गंभीर मरीजों की डायलिसिस बेडसाइड ही की जा सके इसके साथ साथ पैरामेडिकल स्टाफ के लिए नई-नई योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा उसके लिए अलग से कॉलेज बनाया जाएगा उन्हें अच्छी सुविधाओं दी जाएगी। कॉलेज में हर साल पैरामेडिकल कोर्स के 500 विद्यार्थी आते हैं इन विद्यार्थियों के लिए अच्छी सुविधा व एजुकेशन देने के लिए विभिन्न तरह के प्रोग्राम्स को लाने की आगे उम्मीद है प्राचार्य महोदय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया साथ ही साथ मरीजों को फल व मिठाइयों का वितरण किया गया,
साथ ही साथ आज मेडिकल कॉलेज परिसर मे संकाय सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
उक्त कार्यक्रम में स०व०भा०प० चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज राज, डॉ ज्ञानेश्वर टोंक, डॉक्टर ललित चौधरी, डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉ राहुल सिंह व कॉलेज के संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।