मेरठ। आज का दिन वेंकटेश्वरा समूह के लिए बेहद खास रहा। श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय गजरौला एवं वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में देश की प्रतिष्ठित मोबाइल एप डेवलपर कंपनी अरोमा टेक्नोलॉजी के “केंपस प्लेसमेंट ड्राइव” में संस्थान के 43 छात्र छात्राओं सॉफ्टवेयर डेवलपर, टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर, एथिकल हैकर, वेब डेवलपर, सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर आदि पदों पर चयन हुआ है।
संस्थान के ढाई सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने इस केंपस ड्राइव में प्रतिभाग किया, जिसमें से ग्रुप डिस्कशन, साक्षात्कार, स्क्रीनिंग एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के 3 राउंड के बाद कंपनी ने संस्थान के 43 छात्र छात्राओं को अलग-अलग पदों के लिए चयनित किया। इतने बड़े चयन होने पर समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए “स्किल इंडिया डिजिटल इंडिया” के प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करने में वेंकटेश्वरा की प्रतिबद्धता को दोहराहा।
अरेमा टेक्नोलॉजी एवं एचआर पैन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “केंपस प्लेसमेंट ड्राइव” का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉक्टर सुधीर गिरी, प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव अरेमा टेक्नोलॉजी के टेक्निकल हेड मयंक मोदी आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
वेंकेटेश्वेरा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के बारे मे विस्तार से बताते हुए वेंकटेश्वरा के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट हेड प्रोफेसर डॉ अनिल जायसवाल ने बताया कि इस केंपस ड्राइव में मेरठ एवं गजरौला परिसर के ढाई सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तीन राउंड के की कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद कंपनी के अधिकारियों ने 43 अभ्यर्थियों को चयनित करते हुए संस्थान प्रबंधन के साथ मिलकर उनको ऑफर लेटर प्रदान किए। यह सभी चयनित अभ्यर्थी आगामी 1 जून 2023 से कंपनी में अपनी सेवाएं दे सकेंगे।
इस अवसर पर चयनित छात्र छात्राओं को बधाई देने वालों का तांता लग गया। इन सफल अभ्यर्थियों को बधाई देने वालों में प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव, कुलसचिव प्रो पीयूष पांडे, निदेशक डॉ राजेश सिंह, डॉ एसएन साहू, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप सिंह, नीतूश्री पाल ,एचआर हेड बाला, डॉ विवेक सचान, मारूफ चौधरी, विक्रांत चौधरी, अरुण गोस्वामी, दीपिका वर्मा, एसएस बघेल, एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।