मेरठ। श्री अग्रसेन वैश्य अग्रवाल सभा मेरठ छावनी द्वारा वैश्य युवक युवती 16वां परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कई परिवार के बीच रिश्ते के सहमति बनी।
परिचय सम्मलेन का शुभारंभ ध्वज पूजन व शास्त्र पूजन से आरंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया, ध्वज पूजन आनंद प्रकाश गर्ग, ध्वजारोहण अरविंद अग्रवाल, शस्त्र पूजन नीरज मित्तल द्वारा किया गया। ध्वज पूजन के समय सभी वैश्य बंधुओं ने महाराजा अग्रसेन की आरती कर वंदे मातरम गीत गया। सभी बंधु द्वारा जय महाराज अग्रसेन, जय अग्रोहा धाम, जय मां लक्ष्मी जी के नारों के साथ पांडाल गूंज उठा। समागम में लगभग 4000 बंधु मेरठ, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड से अपने जीवनसाथी के चयन के लिए अपने अभिभावक के साथ आए। दीप प्रजनन कर्ता कुंवर शेखर विजेंद्र अध्यक्ष शोभित विश्वविद्यालय, कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, मुख्य वक्ता वरुण अग्रवाल, स्वागत अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता वासु मोटर वालों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने महाराज अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डाला, कुंवर शेखर विजेंद्र ने वैश्य एकता पर विचार रख समाज की तरक्की के लिए विचार रखा। अमन गुप्ता महामंत्री ने जानकारी दी की वैश्य समाज की 11 कन्याओं की शादी संस्था द्वारा की जाएगी जो अभिभावक धन अभाव से अपनी पुत्री का विवाह नहीं कर पा रहे हैं उसका सारा खर्चा संस्था द्वारा उठाया जाएगा। समाज के 18 छात्रों ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की उनका सम्मान संस्था द्वारा किया गया। उद्घाटन के पश्चात युवक युवती परिचय सत्र आरंभ हुआ। परिचय सत्र में कैसी हमें वधू चाहिए, कैसा हमें वर चाहिए किसी ने कहा इंजीनियर, किसी ने कहा सीए, किसी ने व्यापारी तो किसी ने आई ए एस, पी सी एस की इच्छा जाहिर की। प्रातः 9:00 बजे से पंडाल में वैश्य बंधु अभिभावक आने शुरू हो गए, इस अवसर पर पत्रिका का विमोचन किया गया। पत्रिका में लड़के , लड़की का परिचय दिया गया जिसे देखकर अभिभावक पुत्र पुत्री का चयन कर सकें। पत्रिका लेकर जानकारी दी कि हमें इस नंबर की लड़की लड़के से शादी की बात करनी है, उसके लिए 10 वार्ता कक्ष बनाए गए जिसमें अभिभावक शादी के लिए बात कर सकें। पंडाल में जन्मपत्री मिलान के लिए ज्योतिषी राहुल अग्रवाल तथा विद्वान पंडित रविकांत शास्त्री ने जन्मपत्री मिलान किया। अध्यक्ष सर्वेश नंदन गर्ग ने जानकारी दी कि संस्था 40 वर्षों से परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। संस्था ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था से पूरे भारतवर्ष व बाहर रह रहे वैश्य बंधुओ का रजिस्ट्रेशन कराया। पत्रिका में 1700 युवक युवती ने रजिस्ट्रेशन कराए। संस्था का उद्देश्य गांव शहर के परिवारों का मिलन व दहेज प्रथा को समाप्त करना है।
इस अवसर पर अतिथि सुरेश जैन ऋतुराज, विनीत शारदा, संजीव सिक्का, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, नवीन गुप्ता, अतुल गुप्ता, अजय गुप्ता, जयप्रकाश अग्रवाल, अमन गुप्ता, मुकेश सिंघल , इंद्र अग्रवाल, दिनेश चंद जैन, विवेक शेखर, जयकरण , मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश अग्रवाल पूर्व विधायक, विजेंद्र अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, संजय रस्तोगी, सुनील शारदा, पवन मित्तल, सुधीर मित्तल आदि रहे ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सर्वेश नंदन गर्ग, मुख्य संरक्षक राजेश अग्रवाल, महामंत्री अमन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल, मुख्य संयोजक मुकेश अग्रवाल, संयोजक संजीव गुप्ता , राजीव मित्तल, डॉ प्रफुल्ल राजवंशी, मीडिया प्रभारी विपुल सिंघल, राम प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र गोयल, अजय अग्रवाल, देवेंद्र गोयल, संजय अग्रवाल ,संजय बंसल, ईश्वर सिंघल, हर शरण गोयल, राज केसरी, बृजभूषण गर्ग, नरेंद्र अग्रवाल, अशोक गुप्ता, पुरुषोत्तम अग्रवाल, जुगल किशोर गर्ग ,अनिल सिंघल, विशाल गुप्ता, विशाल गर्ग, महेश मित्तल, ममता गुप्ता ,साधना मित्तल, रीना सिंघल, ऋतु राजवंशी, कल्पना मित्तल, सीमा गुप्ता, बबीता अग्रवाल, शिप्रा सिंघल, अलका गुप्ता, कामना सिंघल, गीता जिंदल, विनीता अग्रवाल उपस्थित रहे।