रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत 25 बिजलीघरों के 35 फीडरों पर 33 एवं 11 किवी लाईनों के जर्जर तार बदलने, पोल लगाने, आर्मड केबिल लगाने का कार्य सम्पन्न

रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत 25 बिजलीघरों के 35 फीडरों पर 33 एवं 11 किवी लाईनों के जर्जर तार बदलने, पोल लगाने, आर्मड केबिल लगाने का कार्य सम्पन्न

Share This Post

मेरठ, 23 दिसम्बर, 2023। प्रबन्ध निदेशक,  चैत्रा वी. द्वारा प्रतिदिन आर0डी0एस0एस0 योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा किये जाने के परिणामस्वरूप, योजना प्रारम्भ होने के बाद से जनपद गाजियाबाद में 19 बिजलीघरों के 29 फीडरों एवं जनपद गौतमबुद्धनगर(नोएडा) में 6 बिजलीघरों के 6 फीडर पर 33 एवं 11 केवी लाईनों के जर्जर तारों, जर्जर पोल, विद्युत लाईन हानियां कम करने के लिए ए0बी0 केबिल लगाने का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है। अतिभारित फीडर व कृषि फीडरों का विभक्तिकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।

प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रभावी क्रियान्वयन से विद्युत व्यवस्था को नये आयाम मिलेंगे। उपरोक्त कार्य पूर्ण हो जाने से न केवल लो-वोल्टेज, ओवरलोडिंग एवं विद्युत कटौती की समस्या समाप्त होगी बल्कि विद्युत लाईन हानियों में कमी आयेगी और चोरी रोकने में भी मदद मिलेगी। उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से गुणवत्तापरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा सकेगी। आर0डी0एस0एस0 के तहत जनपद गाजियाबाद एवं जनपद गौतमबुद्धनगर(नोएडा) के निम्नलिखित फीडरों पर ए0बी0 केबिल, 33 एवं 11 केवी लाईनों के जर्जर तार बदलने, पोल लगाने का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है।

ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित फीडर

जनपद गाजियाबाद के गदाना फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, रघुनाथपुर, गाजियाबाद के अन्तर्गत रघुनाथपुर फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, डासना देहात, गाजियाबाद के अन्तर्गत डासना-द्वितीय फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, रामपार्क, गाजियाबाद के अन्तर्गत रामपार्क फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, पावी, गाजियाबाद के अन्तर्गत कुशल पार्क एवं अगरोला फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, चमनविहार, गाजियाबाद के अन्तर्गत मिलक गांव फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, नायपुरा, गाजियाबाद के अन्तर्गत परमहंस विहार फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, इन्द्रप्रस्थ, गाजियाबाद के अन्तर्गत श्री राम काॅलोनी फीडर।

 शहरी क्षेत्र से सम्बन्धित फीडर

33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, राजनगर-द्वितीय, गाजियाबाद के अन्तर्गत कोर्ट फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, एस0एस0जी0टी0, गाजियाबाद के अन्तर्गत भीमनगर एवं सर्वोद्य नगर फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, बमेहटा, गाजियाबाद के अन्तर्गत दादरी, महरौली, बी0एच0-1, बी0एच0-2, काजीपुरा फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, लालकुंआ-द्वितीय, गाजियाबाद के अन्तर्गत फीडर नं0-5 फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, कौशाम्बी, गाजियाबाद के अन्तर्गत फीडर नं0-10 फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, ए0डी0सी0, गाजियाबाद के अन्तर्गत कल्लुपुरा फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, नवयुग मार्केट, गाजियाबाद के अन्तर्गत नगर निगम, पटेल नगर, नवयुग मार्केट, फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, नेहरू नगर, गाजियाबाद के अन्तर्गत गुलमोहर, इमेरजेन्सी फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, अटोर, गाजियाबाद के अन्तर्गत सिखरोद फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, करहेड़ा, गाजियाबाद के अन्तर्गत न्यू करहेड़ा, जल निगम फीडर।

नोएडा क्षेत्र से सम्बन्धित फीडर

33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, सेक्टर-72, नोएडा के अन्तर्गत फीडर नं0-11 फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, सेक्टर-117, नोएडा के अन्तर्गत फीडर नं0-04 फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, बिसनोली, नोएडा के अन्तर्गत बादलपुर फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, भट्टा, नोएडा के अन्तर्गत परसोल एवं भट्टा फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, जहांगीरपुर, नोएडा के अन्तर्गत चिंग्रो अली फीडर।

गाजियाबाद एवं नोएडा के उपरोक्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के फीडर पर 186 किलोमीटर ए0बी0 केबिल लगाये जा चुके हैं तथा 33 एवं 11 केवी लाईनों के 26 सर्किट किलोमीटर जर्जर तारों को बदला गया इसके अतिरिक्त 1188 पोल अब तक गाजियाबाद एवं नोएडा के उपरोक्त फीडरों पर लगाने का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है।

एन.के. मिश्रा निदेशक(तकनीकी) ने बताया कि जनपद गाजियाबाद एवं नोएडा के 213 अन्य फीडरों पर जर्जर तारों को बदलने, ए.बी. केबिल लगाने, अतिभारित फीडर व कृषि फीडरों का विभक्तीकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। विद्युतीकरण का यह कार्य पूर्ण हो जाने के उपरान्त, फीडर से जुड़े अन्तिम उपभोक्ता को गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति सुलभ कराने के साथ-साथ विद्युत तंत्र को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

Leave a Reply

More To Explore

विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी

Read More »

कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग कॉलेज बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में एक शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किये जाने के संबंध में

आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ

Read More »

धन धन श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में हर साल की तरह इस साल भी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रभात फेरी

मेरठ के सेक्टर 3 शास्त्री नगर, से प्रभात फेरियों का शुभारंभ दिनांक 27 अक्टूबर से 14 नवंबर तक किया गया। प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से शास्त्री नगर के प्रत्येक दिन तय रूट से निकाली गई जहां जगह जगह संगत द्वारा पुष्प वर्षा करके प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।

Read More »

मोदी रबड़ कंपनी से 100 करोड़ रुपये का ग्रह कर लेगा नगर निगम

मोदी रबड़ को सरकार से लीज पर मिली 117 एकड़ जमीन जर्मनी की कंपनी कॉन्टिनेंटल को बेचे जाने के मामले में प्रशासन ने पुराने रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। मोदी रबड़ पर नगर निगम के हाउस टैक्स के 100 करोड़ रुपये बकाया थे। बताया जा रहा है कि हाउस

Read More »

बाल दिवस के मौके पर फन ब्लास्ट कार्यक्रम का आयोजन

वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल दिल्ली बाईपास स्थित शाखा में बाल दिवस और विद्यालय की स्थापना दिवस के उपलक्ष में मनोरंजन और उत्सव से भरपुर बाल मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डॉ० कृष्णकांत दवे, विद्यालय के प्रधानाचार्या, कैंपस डायरेक्टर डॉ० प्रताप

Read More »

पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका पर एसएसपी से लगाई परिजनों ने गुहार

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के कुली मानपुर गांव से एसएसपी कार्यालय पहुंचे कश्यप समाज के एक परिवार ने अपने सदस्य के एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ठाकुर बिरादरी के लोगों के साथ मिलकर उनके देवर रवि का एनकाउंटर

Read More »

यूपी 112 पर कॉल कर पिआरवी को किया जा रहा था गुमराह,कॉल पर दी जाती थी झूठी खबर

मेरठ में पुलिस के साथ एक युवक का अजीबोगरीब रवैया अपनाने का मामला सामने आया है। यहां 11 महीने से एक शख्स यूपी-112 को फर्जी सूचना दे कर पुलिस को परेशान करता रहा। उसने 434 बार झूठे झगड़े आदि की फर्जी सूचना पुलिस को दी। पीआरवी में तैनात पुलिस वाले

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में विरासत रिसोर्ट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को किया गया लाभान्वित

मेरठ 12.11.2024 उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ के पर्यवेक्षण में आज विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कद्दीम, गढ़ रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 विधायक

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

मेरठ 12.11.2024 आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »