मेरठ, 23 दिसम्बर, 2023। प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी. द्वारा प्रतिदिन आर0डी0एस0एस0 योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा किये जाने के परिणामस्वरूप, योजना प्रारम्भ होने के बाद से जनपद गाजियाबाद में 19 बिजलीघरों के 29 फीडरों एवं जनपद गौतमबुद्धनगर(नोएडा) में 6 बिजलीघरों के 6 फीडर पर 33 एवं 11 केवी लाईनों के जर्जर तारों, जर्जर पोल, विद्युत लाईन हानियां कम करने के लिए ए0बी0 केबिल लगाने का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है। अतिभारित फीडर व कृषि फीडरों का विभक्तिकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रभावी क्रियान्वयन से विद्युत व्यवस्था को नये आयाम मिलेंगे। उपरोक्त कार्य पूर्ण हो जाने से न केवल लो-वोल्टेज, ओवरलोडिंग एवं विद्युत कटौती की समस्या समाप्त होगी बल्कि विद्युत लाईन हानियों में कमी आयेगी और चोरी रोकने में भी मदद मिलेगी। उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से गुणवत्तापरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा सकेगी। आर0डी0एस0एस0 के तहत जनपद गाजियाबाद एवं जनपद गौतमबुद्धनगर(नोएडा) के निम्नलिखित फीडरों पर ए0बी0 केबिल, 33 एवं 11 केवी लाईनों के जर्जर तार बदलने, पोल लगाने का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है।
ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित फीडर
जनपद गाजियाबाद के गदाना फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, रघुनाथपुर, गाजियाबाद के अन्तर्गत रघुनाथपुर फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, डासना देहात, गाजियाबाद के अन्तर्गत डासना-द्वितीय फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, रामपार्क, गाजियाबाद के अन्तर्गत रामपार्क फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, पावी, गाजियाबाद के अन्तर्गत कुशल पार्क एवं अगरोला फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, चमनविहार, गाजियाबाद के अन्तर्गत मिलक गांव फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, नायपुरा, गाजियाबाद के अन्तर्गत परमहंस विहार फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, इन्द्रप्रस्थ, गाजियाबाद के अन्तर्गत श्री राम काॅलोनी फीडर।
शहरी क्षेत्र से सम्बन्धित फीडर
33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, राजनगर-द्वितीय, गाजियाबाद के अन्तर्गत कोर्ट फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, एस0एस0जी0टी0, गाजियाबाद के अन्तर्गत भीमनगर एवं सर्वोद्य नगर फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, बमेहटा, गाजियाबाद के अन्तर्गत दादरी, महरौली, बी0एच0-1, बी0एच0-2, काजीपुरा फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, लालकुंआ-द्वितीय, गाजियाबाद के अन्तर्गत फीडर नं0-5 फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, कौशाम्बी, गाजियाबाद के अन्तर्गत फीडर नं0-10 फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, ए0डी0सी0, गाजियाबाद के अन्तर्गत कल्लुपुरा फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, नवयुग मार्केट, गाजियाबाद के अन्तर्गत नगर निगम, पटेल नगर, नवयुग मार्केट, फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, नेहरू नगर, गाजियाबाद के अन्तर्गत गुलमोहर, इमेरजेन्सी फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, अटोर, गाजियाबाद के अन्तर्गत सिखरोद फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, करहेड़ा, गाजियाबाद के अन्तर्गत न्यू करहेड़ा, जल निगम फीडर।
नोएडा क्षेत्र से सम्बन्धित फीडर
33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, सेक्टर-72, नोएडा के अन्तर्गत फीडर नं0-11 फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, सेक्टर-117, नोएडा के अन्तर्गत फीडर नं0-04 फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, बिसनोली, नोएडा के अन्तर्गत बादलपुर फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, भट्टा, नोएडा के अन्तर्गत परसोल एवं भट्टा फीडर, 33/11 केवी, विद्युत उपकेन्द्र, जहांगीरपुर, नोएडा के अन्तर्गत चिंग्रो अली फीडर।
गाजियाबाद एवं नोएडा के उपरोक्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के फीडर पर 186 किलोमीटर ए0बी0 केबिल लगाये जा चुके हैं तथा 33 एवं 11 केवी लाईनों के 26 सर्किट किलोमीटर जर्जर तारों को बदला गया इसके अतिरिक्त 1188 पोल अब तक गाजियाबाद एवं नोएडा के उपरोक्त फीडरों पर लगाने का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है।
एन.के. मिश्रा निदेशक(तकनीकी) ने बताया कि जनपद गाजियाबाद एवं नोएडा के 213 अन्य फीडरों पर जर्जर तारों को बदलने, ए.बी. केबिल लगाने, अतिभारित फीडर व कृषि फीडरों का विभक्तीकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। विद्युतीकरण का यह कार्य पूर्ण हो जाने के उपरान्त, फीडर से जुड़े अन्तिम उपभोक्ता को गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति सुलभ कराने के साथ-साथ विद्युत तंत्र को सुदृढ़ किया जा सकेगा।