मेरठ। प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो (डॉ). विनोद कुमार त्यागी ने मंगलवार को शोभित विवि के नए कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया। वर्तमान कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर डॉ जयानंद ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र, वरिष्ठ एचआर एवं कारपोरेट रिलेशन निदेशक देवेंद्र नारायण, डीन एकेडमिक्स डॉ अशोक कुमार, विश्वविद्यालय के प्लानिंग निदेशक, अर्जुन वर्मा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज एवं विश्वविद्यालय के अन्य डीन एवं सभी विभागो के निदेशक की उपस्थिति में प्रो विनोद कुमार त्यागी को कार्यभार सौंपा गया।प्रोफेसर विनोद कुमार त्यागी ने अपनी पीएचडी केमिकल टेक्नोलोजी में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कानपुर (यूपी) से पूर्ण की है।
प्रोफेसर वीके त्यागी का एचबीटीआई कानपुर जैसे प्रख्यात शिक्षण संस्थान में शिक्षण,अनुसंधान एवं एकेडमिक प्रशासन का 30 वर्षों से अधिक का अनुभव रहा है।वह यूपी राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित एक स्वायत्त संस्थान, बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीआईटी), झाँसी के पूर्व निदेशक रह चुके है।
वर्तमान में वह शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय के प्रोफेसर एवं डीन और विश्वविद्यालय के मुख्य प्रॉक्टर के रूप में कार्यरत थे। निश्चित रूप से उनका यह विशाल अनुभव विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को और अधिक मजबूत करेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक गणों ने उनको अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला