मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र में 9वी कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। यहां स्कूल के प्रिंसिपल ओर शिक्षक पर छात्र की छुट्टी करने ओर होमवर्क पूरा ना होने पर बुरी तरह पीटा। इसकी शिकायत छात्र ने अपने परिवार से की जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और इसकी शिकायत थाना भावनपुर में दी है।
पीड़ित ने बताया कि अनुपम स्कूल में पड़ने वाला छात्र को इसलिये पीटा गया क्योंकि छात्र बीमारी के चलते स्कूल नही आ सका जिसकी वजह से उस छात्र का होमवर्क अधूरा रह गया । जब छात्र 6 दिन बाद स्कूल आया तो उसके साथ स्कूल प्रिंसिपल ओर कक्षा अध्यापक ने छात्र को बुलाया और कमरे में बंद करके उसका होमवर्क पूरा ना होने पर उसको बुरी तरह पीटा।
पीड़ित की माँ का आरोप है कि उसके बेटे को छुट्टी होने पर प्रिंसिपल ओर शिक्षक ने बुरी तरह पीटा है। पीड़िता का कहना है कि उसके बेटा पिछले 6 दिन से बुखार में घर पर ही आराम कर रहा था। जिसके चलते उसका स्कूल नही जा पा रहा था। यही वजह थी कि उसका होमवर्क भी पूरा नही हो रहा था। इसके लिये उसके बेटे ने इसकी जानकारी अपने शिक्षक को भी दी थी। लेकिन उसके बाद भी शिक्षक और प्रिंसिपल ने छात्र को बुरी तरह पीटा है।
परिजनों ने इस मामले में थाना प्रभारी से मिलकर स्कूल प्रिंसिपल ओर शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है और मुकदमा दर्ज कराया है ।
वही पूरे मामले में स्कूल प्रिंसिपल ने छात्र को लापरवाही करने की बात कही है। प्रिंसिपल ने कहा की छात्र की कही गई सारी बाते निराधार है उसके पिता ने खुद स्कूल में आकर शिक्षक के साथ गाली गलौज की है इसकी शिकायत प्रिंसिपल ने थाने को दी है ।