मेरठ में भड़तीय किसान यूनियन शक्ति के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी का घेराव किया। इस दौरान भारी संख्या में पहुचे किसानों ने मांग की है कि परतापुर क्षेत्र की प्रयाग डेरी को वहां से नही हटाया जाना चाहिये यदि डेरी वहां से कही और चली जाती है तो जो किसान दूध डेरी पर बेच कर अपना परिवार चलाते थे वो सड़क पर आ जायेगा और उसका परिवार भूखा मरने लगेंगे।
जिलाधिकारी पहुचे पहलवान महिंदर गुर्जर का कहना है कि मेरठ के परतापुर की प्रयाग डेरी की 5 लाख की सप्लाई कही और भेज दी गई है जिसके चलते किसानों को बड़ी परेशानी हो रही है किसान नेता महिंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि वो 5 लाख की सप्लाई वापस होनी चाहिये और परतापुर की प्रयाग डेरी दोबारा शुरू की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर यदि वो डेरी कही और चली जाती है तो भारतीय किसान यूनियन के किसान उस डेरी पर जाकर एमडी से मिलकर परतापुर डेरी को चालू करने के लिये धरना प्रदर्शन करेंगे। और जो प्रयाग डेरी के अंदर गलत तरीके से दूध ट्रकों में भरकर जाते है उनको भी रोकने का प्रयास करेंगे और सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नही है ना ही झुकने वाले लोगो मे से है।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात हुई है उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि कुछ किसान परतापुर प्रयाग डेरी के मामले में यहां आये थे उनकी समस्या सुनी गई है। और किसानों से बातचीत की गई है उनको आश्वस्त किया गया है जो भी कार्यवाही की जाएगी निष्पक्ष की जायेगी।