मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव कायस्थ बढ़डा के रहने वाले लोग सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गए। यहां भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व उसके परिवार वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप था कि भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष के परिवार वाले हिस्ट्रीशीटर हैं। उन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
ग्रामीणों ने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली और उसके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर दिया। ग्रामीण रईस का आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष का पिता मेरठ का टॉप हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी गांव की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी करते हैं।
बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का पिता हमीद पहलवान लोगों के मकान और जमीनों पर कब्जा कर रहा है। उसके गुंडे अवैध हथियारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के दौरान गांव के लोगों पर अपना खौफ जमाते हैं।
रईस ने बताया कि उन्होंने उसके खिलाफ किठौर थाने में एक झूठा मुकदमा कायम कर दिया है और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। रईस ने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के पिता हमीद पहलवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।