मेरठ। बृहस्पतिवार को यूपीएचसी पुलिस लाइन में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त योग के विशषेज्ञों ने भाग लिया। सम्मेलन में आये लोगों को यह बताया कि योग के माध्यम से कैसे अपने शरीर को फीट रखा जा सकता है। वही चिकित्सिकोें ने संचारी रोगों से किस प्रकार से अपना बचाव किया जा सकता है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
यूपीएचसी पुलिस लाइन में संघ प्रचारक आयाम प्रमुख भोला नाथ एवं प्रांतीय अध्यक्ष रामअवतार तायल के मार्गदर्शन में प्रबुद्ध सम्मेलन किया गया । जिसमें प्रांतीय आयाम प्रमुख डाक्टर अंकुर त्यागी सचिव विनोद जैन, शिक्षाविद सुनील पोसवाल एवं विपेन्द्र सुधा वाल्मीकि और मधुसूदन कौशिक एवं राजपाल यादव एवं तुषार भारद्वाज अपने समस्त टीम के साथ भारतीय स्वास्थ्य चिंतन के विषय में सभी से चर्चा की।सम्मलेन में यह भी बताया योग से अपने शरीर को फीट रखा जा सकता है। यह बताया कि लगातार योग करे और अपनी काया को बेहतर रखे।
डा आभा शर्मा एन ए एस कॉलेज में प्रधानाचार्य एवं चिकित्सा प्रभारी के द्वारा संचारी रोग अभियान के विषय में सभी छात्रों को जानकारी देकर कैसे संचारी रोगों से बचाव जाए इस विषय पर भी जागरूक किया। इस मौके पर देवेंद्र एवं प्रधानाचार्य आकाश शर्मा जितेंद्र सुधा बाल्मीकि, स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।