मेरठ के सरधनामें यू-ट्यूबर ने लव जिहाद में फंसाकर पुणे की युवती को घर बुलाकर बंधक बना लिया। आरोपित की पत्नी ने युवती की पिटाई कर बेहोश कर दिया। हिंदू संगठन के लोगों के हंगामे के बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। निजी कंपन में नौकरी करने वाली स्मिता शंकर तोटे निवासी पुणे, महाराष्ट्र की दो साल पहले फेसबुक पर सरधना निवासी फैजल उर्फ सोनू से दोस्ती हुई थी।
फैजल ने सोनू नाम से आइडी बना रखी है और स्मिता को उसने अपना नाम सोनू बताया था। स्मिता पुणे में एक कंपनी में नौकरी करती है। आरोप है कि सोनू ने खुद को अविवाहित बताकर कई बार उसे मेरठ बुलाया। 10 दिन पहले युवती को फिर बुलाया और अपने घर ले गया। वहां स्मिता को उसकी सच्चाई पता चली। तीन बच्चों के पिता सोनू ने उसे बंधक बना लिया। शुक्रवार को फैजल की पत्नी ने स्मिता की पिटाई कर बेहोशी की हालत में आंगन में फेंक दिया। लोगों की सूचना पर विहिप के जिला मंत्री संजीत कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे तो फैजल ने युवती को मोदीपुरम के एसडी ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया।
संजीत ने फैजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि युवती के बयान दर्ज कर फैजल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे को दो वर्ष से जानते हैं। नाम बदलकर झांसे में लेने का कोई मामला नहीं है।