एनसीआर मेडिकल काॅलेज में नर्स के साथ कैंपस में सामूहिक रेप
आरोपी 2 स्टाफ ब्वाय ने पीडिता की बनाई अश्वलील वीडियो
थाने पहुंची पीडिता को पुलिस ने टरका कर चलता कर दिया
कप्तान से मिलकर कार्रवाई करने की लगायी गुहार
मेरठ। भाजपा नेत्री के मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स से सामूहिक दुष्कर्म का बड़ा मामला सामने आया है। खरखौदा थाना क्षेत्र के एनसीआर मेडिकल कॉलेज में काम करने वाली एक स्टाफ नर्स से अस्पताल के दो स्टाफ ब्वाय ने बलात्कार किया। आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाई। उसे वायरल करने की धमकी भी दी।बृृहस्पतिवार को पीडित महिला ने कप्तान से मिलकर रोते हुए मामला बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
पीडिता ने रोते हुए बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया कि अगर किसी से भी शिकायत की या बताया तो तेरे बच्चों, पति को जान से मार देंगे। हिम्मत करके पीड़िता ने खरखौदा थाने में शिकायत की तो पुलिस ने टरका दिया। थाने पर उसकी सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को पीड़िता रोते हुए एसएसपी दफ्तर पहुंची। पुलिस अफसरों के सामने रोते हुए सारा मामला बताया।
पीपलीखेड़ा निवासी पीड़िता महिला पुलिस दफ्तर पहुंची। अफसरों को शिकायत देते हुए आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। रोते हुए पीड़िता ने बताया कि वो एनसीआर मेडिकल कॉलेज, अस्पताल खरखौदा में 2019 से स्टाफ नर्स का काम करती है। एनसीआर कॉलेज की संचालिका भाजपा नेत्री, पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल हैं। उनकी बेटी डॉ. हिमानी अग्रवाल भी इस अस्पताल का संचालन देखती हैं।
पीड़िता ने आगे बताया कि फरवरी 2023 में अस्पताल के दो स्टाफ ब्वाय टिंकू और हरेंद्र ने उसके साथ कॉलेज कैंपस में ही बारी-बारी से रेप किया। अश्लील वीडियो बनाए। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार दोनों आरोपी उसके साथ बलात्कार करते रहे। जब पीड़िता ने शिकायत की धमकी दी तो दोनों आरोपियों ने पति, बच्चों को जान से मारने की बात कहकर उसे चुप करा दिया।पीड़िता ने बताया कि कॉलेज में ही किसी बहाने से टिंकू और हरेंद्र नाम के दो स्टाफ के व्यक्तियों ने उसे ऊपर बुलाया। जिसके बाद जबरन उसके साथ गैंगरेप किया गया। धमकी देकर आरोपियों ने कई बार अलग-अलग होटल में रेप की वारदात को अंजाम दिया। अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ।पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से वह इंसाफ की आस में दर-दर भटक रही है। लेकिन थाना स्तर से इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया और अब एसएसपी कार्यालय में भी वह दूसरी बार अपनी शिकायत लेकर आई है । हालांकि इस बार एसएसपी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं ।पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भाजपा नेत्री डॉ. सरोजनी अग्रवाल का कहना
अस्पताल की संचालिका डॉ. सरोजनी अग्रवाल का कहना है कि पीड़िता ने आज तक हमसे इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है, अगर वो शिकायत करती तो उस पर एक्शन लिया जाता। डॉ. सरोजनी अग्रवाल के पति डॉ ओपी अग्रवाल ने बताया कि मैनेजमेंट के प्रकाश में आज मामला आया है इस पर एक्शन ले रहे हैं।
एसपी बोले
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह का कहना है कि महिला जो एनसीआर मेडिकल कॉलेज में नर्स है उसने दो लोगों पर गलत कार्य का आरोप लगाया है। जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।