बुलंदशहर के अगौता की रहने वाली नूर जहाँ एक छोटे से मकान में रहती है। नूर जहाँ के पति नही है और ना ही उनके साथ कोई रहने वाला कोई और परिवार का सदस्य है किसी तरह नूरजहाँ अपने पेट की भूख को मिटाने की व्यवस्था तो कर लेती है लेकिन उनके मकान में अभी भी गरीबी की वजह से बिजली नही लग स्की अगौता के लोगो का भी मानना यही है कि बुजुर्ग महिला काफी समय से अंधेरे में अपना जीवन बसर कर रही है और अपनी जिंदगी की पटरी पर अकेले ही सफर कर रही है। लेकिन उनकी जिंदगी और घर को रोशन करने का बीड़ा बुलंदशहर की महिला आईपीएस अनुकृति शर्मा जो कि सहायक पुलिस अधीक्षक है और मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है ऐसे में एक महिला बुज़ुर्ग का सहारा बन कर पूरे पुलिस डिपार्टमेंट के ही नही उन सभी अफसर बेटियो को एक मिसाल बन कर सामने आई है जिन्होंने किसी ना किसी बहाने मदद कर रही है।
आईपीएस अनुकृति शर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक है और मिशन शक्ति के तहत महिलाओ को जागरूक करने का काम कर रही है । इस मिशन शक्ति अभियान के तहत एक मीटिंग चल रही थी जिसमे अगौता क्षेत्र की महिलाओं को बुलाया गया था और मीटिंग के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुना जा रहा था । मीटिंग में बैठी बुजुर्ग महिला को देख आईपीएस अनुकृति शर्मा ने जब नूरजहाँ से समस्या पूछी तो नूरजहाँ ने बताया कि में एक बुजुर्ग गरीब महिला हु ओर छोटी सी कोठरी में रहती हूँ। नूरजहाँ ने बताया कि उनकी छोटी सी कोठरी में बिजली नही है जिसको लेकर वो अपनी समस्या बताने मीटिंग में आई थी। बस फिर क्या था आईपीएस अनुकृति शर्मा ने बुजुर्ग महिला का हाथ थामा ओर उनके घर पहुची फिर क्या था।
महिला पुलिस अधीक्षक ने बिजली घर पर कॉल किया जहाँ से बिजली कर्मचारि आया और बुजुर्ग महिला नूरजहाँ के घर मे बिजली लगाई गई। जिसके चलते महिला अधिकारी ने जब बिजली आयी तो बुज़ुर्ग महिला से बटन दबाव कर बिजली चालू कराई गई ,वही नूरजहाँ का भी खुशी का ठिकाना नही रहा नूरजहाँ भी बिजली लगने से बेहद खुश दिखाई दी और आईपीएस अनुकृति शर्मा के गले लग कर खुशी जाहिर की वही नूरजहाँ की आंखों में खुशी के आंसू साफ नजर आ रहे थे जिसको देख कर महिला पुलिस अधीक्षक ने भी नूरजहाँ को अम्मा कहते हुए गले लगा लिया और अम्मा को खुश रहने के लिये कहा ।
पुलिस प्रशासन के अच्छे काम को लोग अक्सर भूल जाते है और पुलिस की कमियां गिनाने लगते है जबकि पुलिस प्रशासन में काम करने वाले लोग कही किसी ओर दुनिया से नही बल्कि हम ओर आप के बीच के लोग ही होते है जिन्होंने अपने परिवार में हर तरह की खुशी और हर परिस्थिति देखी होती है। वैसे ही नूरजहाँ के घर बिजली लगने से पूरे बुलंदशहर पुलिस विभाग की तारीफ हर जगह हो रही है और पुलिस कर्मियों ने भी नूरजहाँ के घर बिजली लगने पर मिठाई बाट कर प्यार भाईचारे ओर इंसानियत का संदेश दिया है।