मध्यप्रदेश के सीधी जिले से भाजपा प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमे साफ साफ देखा जा सकता है कि रसूक की सनक ओर सरकार का तबका लगाये बीजेपी का पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला जो कल तक आदिवासियों के वोट मांगने के लिए पैरों में पड़ कर वोट मांगने का काम करता था आज उन गरीब आदिवासियों के ऊपर शराब के नशे में धुत हो कर एक आदिवासी के ऊपर पेशाब करता नजर आ रहा है। ऐसे लोगो की मानसिकता क्या है ये साफ जाहिर होता है जब इस तरह की मानसिकता के लोग पहले तो चुनाव के समय गरीबो के मसीहा बनने की बात करते है और जब काम निकल जाता है तो उनपर अत्त्याचार पर उतर आते है ऐसी मानसिकता के लोगो पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
ये पहला मामला नही है जब किसी आदिवासी पर किसी तरह का उत्पीड़िन हो रहा है । मध्यप्रदेश में इस तरह की खबरे अक्सर सामने आती रही है।वही सोशल मीडिया में हुए वायरल वीडियो के बाद ट्वीटर पर इसका जम कर विरोध देखने को मिल रहा है हालांकि खबर की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को गंभीरता से लिया और भाजपा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने इस मामले को अपने ट्वीट हैंडल में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि प्रवेश शुक्ल को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय और आदिवासी व्यक्ति पर हुए गंभीर मामले में आरोपी पर एनएसए भी लगाया जाए । मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा है कि आरोपी कोई भी हो इस तरह की नीच हरकत करने वाले को बख्शा नही जाएगा ये बेहद दुखद है। की एक आदिवासी व्यक्ति के साथ इस तरह की किसी ने शरारत की है। में इन के खिलाफ हु ओर ये बर्दाश्त करने लायक नही है और में भी चाहूंगा कि ऐसे आरोपियों को बख्शा नही जाना चाहिये।
मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है…
मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 4, 2023