भारत पेट्रोल पम्प पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक ने पेट्रोल पंम्प से एक लीटर तेल डलवाया लेकिन बाइक स्टार्ट नही हुई। हालांकि बाइक पेट्रोल होने का सिंग्नल दे रही थी लेकिन स्टार्ट नही हो पा रही थी जिसके बाद युवक ने मैकेनिक को दिखाया तो युवक के पेट्रोल में पानी होने का मामला सामने आया फिर क्या था युवक पेट्रोल पम्प पर पहुँच कर पेट्रोल पंम्प के मैनेजर से शिकायत की लेकिन मैनेजर ने उसकी एक ना सुनी। जिसके बाद युवक ने पम्प पर हंगामा शुरू कर दिया।
देखते ही देखते वो लोग भी पेट्रोल पम्प पर पहुँचने लगे जिन्होंने पेट्रोल पम्प से अपनी मोटरसाइकिल, स्कूटी ओर कार में पेट्रोल डलवाया जिनके वाहनों में कोई ना कोई कमी आ रही थी वही कुछ बाइक मोके पर ही स्टार्ट होना बंद हो गई जिसके बाद लोगो ने कचेरी के सामने भारत पेट्रोल पम्प पर जमकर हंगामा किया और गाड़ियों से पेट्रोल निकाला गया जिसको देख लोगो के होश उड़ गई वाहनों में डाला गया असल मे पेट्रोल था ही नही वो केवल लाल रंग का पानी था जिसकी वजह से गाड़िया बैंड हो रही थी। वही बड़े वाहनों को लोग दूसरे पेट्रोल पम्प पर ध्क्का लगाते हुए लेकर पहुँचे ओर पेट्रोल डलवाया।
पेट्रोल पम्प के मैनेजर सतीश शर्मा का कहना है कि पेट्रोल में एथनॉल मिलाया जाता है जिसकी वजह से जब एथनॉल में पानी चला जाता है तो सारा पेट्रोल खराब होकर पानी का रूप ले लेता है जिसको लोग पानी कहते है इससे केवल गाड़ी खराब नही बन्द होती है वाहन को इससे कोई नुकसान नही होता है।
पुलिस का कहना है कि लोगो की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी और जांच के बाद पता लग सकेगा कि ये जो कह रहे। है इसमें कितना सच है फिलहाल सड़क से जाम को हटाया गया है और लोगो को समझा कर वापस भेज दिया है जैसे हि कोई लिखित में शिकायत आती है तो पुलिस उस पर उचित कार्यवाही करेगी।