हापुड़ । सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के तत्वावधान में बाबूगढ़ छावनी सिमरौली में कृषि गोष्ठी एवं वृक्षारोपण किया गया।
कृषि गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए केंद्र प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने कृषक भाइयों एवं कृषक महिलाओं को बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है वृक्षारोपण कार्यक्रम आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है लोगों को जागरूक करने हेतु जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा। केंद्र के पशुपालन विशेषज्ञ डॉक्टर पीके मंडके ने गौ आधारित प्राकृतिक खेती के फायदे एवं गो आधारित खेती कैसे करें। चर्चा की केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ (सस्य विज्ञान) डॉक्टर अभिनव कुमार ने बुवाई से पूर्व बीज शोधन करना क्यों आवश्यक है एवं बीज शोधन करने में क्या लाभ है पर चर्चा की ओर किसानों को जानकारी दी कि अपने खेत को स्वस्थ रखने के लिए खेत की मिट्टी का परीक्षण जरूर कराएं ।
केंद्र की गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ विनीता सिंह ने बताया कि पेड़ पौधों को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है वास्तव में यदि पेड़ नहीं होते तो धरती का जनजीवन ही नहीं होता पेड़ों में विभिन्न प्रकार के फलों सब्जियां प्रदान करते हैं पेड़ पौधों का हम सबको छाया प्रदान करते हैं और वातावरण को ठंडा बनाते हैं वातावरण में नमी के स्तर को नियंत्रित करता है तथा मिट्टी के कटाव को रोकने में मदद करता है वृक्षों से बहुत सी विशेषता मिलती हैं।
डॉक्टर नीलम कुमारी केंद्र सरकार की किसान सशक्तिकरण योजनाओं के बारे में महिला कृषकों को बताया कि इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना वह उन्हें आय के स्रोत उपलब्ध कराना है कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना उन्हें इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करना तथा कृषि में स्वरोजगार पैदा करना है गोष्ठी में सरोज देवी ग्राम प्रधान सिमरौली बबीता लोकेश डोली अंजू रानी सुशीला सहित 25 कृषकों एवं ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।