मेरठ के बहसूमा क्षेत्र के गाँव रामराज निवासी सात माह की गर्भवती महिला काजल 23 पत्नी जानी की संदिग्ध हालत में जहरीले प्रदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मौके ओर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
रामराज के मोहल्ले निदिया पुरी निवासी काजल का अपनी सास से कई दिनों से विवाद हो रहा था। शुक्रवार को ग्रह कलेश में उसने अपनी जिबनलीला समाप्त करने के लिये जहरीला प्रदार्थ का सेवन कर लिया इसके बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई।
आनन फानन में परिजनों ने उसे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टर ने महिला को म्रत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक महिला के 4 साल की बेटी और 2 साल का बेटा भी है।मृतक के परिजन मायका निवासी ओम शिव ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। ओर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्टर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। मृतक महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले दहेज में बाइक ओर नकदी मांग कर महिला को परेशान कर रहे थे। और उसकी हत्या कर दी। पुलिस जांच कर रही है।