यूपी में भाजपा नेताओं के घूंसे चलते हैं,न्याय नहीं-जयंत, वीडियो में आरोपी सामने फिर भी अज्ञात में मुकदमा

यूपी में भाजपा नेताओं के घूंसे चलते हैं,न्याय नहीं-जयंत, वीडियो में आरोपी सामने फिर भी अज्ञात में मुकदमा

Share This Post

मेरठ नगर निगम में भाजपा और विपक्ष के पार्षदों, मंत्री, विधायक के बीच हुए मारपीट कांड को रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने शर्मनाक बताया है। सोमवार को जयंत चौधरी मेरठ में पीड़ित पार्षदों से मिलने उनके घर पहुंचे। पहले बसपा पार्षद आशीष चौधरी के घर जाहिदपुर गए। इसके बाद सपा पार्षद कीर्ति घोपला के घर कंचनपुर पहुंचे। जयंत ने दोनों के परिवारों से मुलाकात कर हरसंभव मदद करने और साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि योगी जी इस बात पर गौर फरमाएं कि यूपी में ये कैसी कानून व्यवस्था है। जहां वीडियो में घटना के एविडेंस हैं। जो मंत्री, विधायक इन दलित पार्षदों को पीट रहे हैं उनकी तस्वीरें हैं इसके बावजूद पुलिस ने अज्ञात में एफआईआर की है। कहा यूपी में सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेताओं के घूंसे चलते हैं। न्याय का राज नहीं है।

विज्ञापन

रालोद अध्यक्ष जयंत आज जाहिदपुर पहुंचकर पार्षदों से मिले। उन्होंने कहा कि सदन में मारपीट का मामला असहनीय है। इसे सहन नहीं किया जा सकता। मैंने वीडियो देखी हैं। भाजपा के मंत्री और एमएलसी मारपीट कर रहे हैं। मेरठ में शनिवार को नगर निगम कार्यालय में पार्षदों से मारपीट के मामले में सोमवार को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चाौधरी ने जाहिदपुर पहुंचकर पार्षदों से मुलाकात की। इस दौरान उनके समर्थक और समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान भी मौजूद रहे।

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि नगर निगम के सदन में मारपीट की घटना को सहन नहीं किया जाएगा। विधायक और मंत्री खुद मारपीट कर रहे हैं। वीडियो फोटो देखकर मुझे बहुत दुख हुआ समाज जो निर्णय लेगा उसमें हम साथ हैं 10 तारीख की पंचायत में मै और रालोद शामिल होंगे । पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए जो दोषी है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

छोटे चौधरी ने कहा कि हाथरस की घटना को मैं नहीं भूला हूं, किस तरह वहां लाठियां चली, न ही हम मेरठ में जो हुआ है वो भूल पाएंगे। सत्ता में बैठे लोग नशे में है उन्हें लगता है हमेशा हम ही रहेंगे, जनता के कामों से कोई सराकोर नहीं हैं, जनता के काम नहीं करने हैं। आज तक भाजपा का कोई विधायक गन्ने मूल्य की बात नहीं उठा पाए हैं। । जिनके चेहरे हैं वीडियो में एविडेंस हैं उनके खिलाफ एफआईआर भी नहीं लिख रही।

जयंत चौधरी ने कहा कि वीडियो सामने हैं, जिस तरह पार्षदों को पीटा गया है। मारने वाले कोई आम लोग नहीं हैं। ये कॉलेज के छात्रों का झगड़ा नहीं है बल्कि सरकार के मँत्री, विधायक खुद पीटने में शामिल हैं। सदन में ऐसी घटना की गई, जिस सदन में विकास की बात होना चाहिए वहां ऐसी घटना हुई। पीटने वाले सामने है इसके बाद भी उनके नाम नहीं लिखे गए।

पीड़ित कीर्ति की तहरीर को नहीं माना गया, जो पीड़ित की तरफ से दी गई पहली तहरीर थी। जिसमें आरोपियों के नाम भी लिखे थे। लेकिन उस पहली तहरीर पर एफआईआर नहीं लिखी गई। पुलिस को तहरीर को बदलवाने का अधिकार कौन देता है। किसके दबाव में उन नामों को तहरीर से बाहर रखा गया जिनके नाम शामिल थे। विधायक मंत्री के घूंसें भारी है या जनमानस से जुड़े न्याय और उनके अधिकार अहम है

ये गरीब वर्ग से आते हैं दलित वर्ग से आते हैं इन्हें दबा लेंगे इसलिए इनके साथ ये व्यवहार किया गया है। पार्षद का अपना एक सम्मान है जो नहीं हुआ। ये सीएम योगी को सोचना चाहिए कि उनके लोग इस तरह सड़क पर बदत्तमीजी करेंगे तो यूपी में कहां है कानून व्यवस्था। कहा कि पूरा विपक्ष, रालोद मिलकर इस लड़ाई को लड़ेगा। इनके साथ गलत हो रहा है। अभी भी इनको धमकी दी जा रही है।

Leave a Reply

More To Explore

शहीदों के बलिदान के कारण आज शान से लहराता है तिरंगा – लेफ्टिनेंट सविता चौधरी

आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया तथा वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीर योद्धाओं की

Read More »

कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने एंथे 2024 के लांच के साथ एंथे के 15 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया, कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश। मेरठ : अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे  के गौरवशाली 15 वर्षों को पूरा करते

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में एसटीएफ की छापेमारी, सॉफ्टवेयर के जरिये कराई जा रही थी नकल

यूपी पुलिस भर्ती और नीट एग्जाम में पेपर लीक के मामले में CSIR नेट के पेपर में सेंधमारी की गई । मेरठ के जानेमाने सुभारती यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को CSIR नेट की परीक्षा चल रही थी। अचानक UP STF की टीम ने यूनिवर्सिटी में पहुंचकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान

Read More »

पंखे में उतरा करंट, कावड़िये की मौत

मेरठ के मोदीपुरम फेस वन एम 7 मेन मार्केट के सामने नरेश लखानी का कांवड़ शिविर लगा हुआ है। शिविर में हरिद्वार से जल लेकर आ रहा कावड़िये अपने स्थान जाने से पहले यहां आराम करते है। थोड़ा आराम करने के बाद कावड़िये अपने मार्ग की ओर प्रस्थान करते है।

Read More »

एनएच 58 में टैक्टर की कार से एक्सीडेंट में कई लोग घायल

सहारनपुर के सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी का मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के एनएच 58 में एक्सीडेंट हुआ है। सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी से उनका स्टाफ उनके रिश्तेदार को लेने सहारनपुर से दिल्ली जा रहा था। उनकी गाड़ी में ड्राइवर और हमराह थे। तभी मेरठ में हाईवे पर ट्रैक्टर

Read More »

युवती के साथ युवको ने किया गैंगरेप वीडियो बनाया दी वायरल करने की धमकी

मेरठ में एक युवती से गन्ने के खेत में तीन युवकों ने गैंगरेप किया। यही नही युवती के साथ गैंग रैप की आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। आरोपियों की धमकी से परेशान होकर युवती

Read More »

आयुक्त व आईजी ने कांवड यात्रा से संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ की बैठक

मेरठ 25.07.2024 आज पुलिस लाईन सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा कांवड यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में आयुक्त महोदया ने कहा कि समस्त अधिकारी आपस में समन्वय

Read More »

बीजेपी पूर्व पार्षद की पत्नी पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती लोक में घर के बाहर बैठी पूर्व पार्षद की पत्नी पर कुछ लड़कों ने हमला किया। महिला के बेटे ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोस्तों को बुलाकर उन पर भी जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में पार्षद की पत्नी और

Read More »

4 साल के मासूम को ई रिक्शा चालक ने 50 मीटर तक घसीटा

मेरठ। लिसाड़ी रोड पर बुआ संग जा रहे चार साल के बच्चे को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। बच्चे के कपड़े ई-रिक्शा में उलझ गए, लेकिन चालक रुकने के बजाय उसे 50 मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों के शोर मचाने पर उसने रिक्शा रोकी। बच्चे की बुआ ने विरोध

Read More »