30 अक्टूबर सन 1990 में कारसेवकों के एक जत्थे पुराने शहर में विहिप केदारनाथ व राजेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में दी थी गिरफ्तारी

30 अक्टूबर सन 1990 में कारसेवकों के एक जत्थे पुराने शहर में विहिप केदारनाथ व राजेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में दी थी गिरफ्तारी

Share This Post

मेरठ। 30 अक्टूबर सन 1990 में कारसेवको के एक जत्थे ने पुराने शहर में सब जगह घूम कर उस समय के विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष श्री केदारनाथ जैन और संयोजक राजेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गिरफ्तारी दी थी। इस जत्थे में विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री चंद्रप्रकाश गुप्ता , विजय आनंद अग्रवाल के पिता पत्रकार व लोकतंत्र सेनानी विश्वनाथ अग्रवाल, हेल्थ केयर के डॉक्टर संजय गुप्ता के पिता डॉ. रामप्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र पाल रस्तोगी, सर्वेश कुमार सराफ, पिशोरी लाल कुमार, रामकिशोर सराफ, महेंद्र कुमार सराफ, रतनलाल खद्दर वाले, दुर्गादास पान वाले, राजकुमार वर्मा जी, डॉक्टर के के गुप्ता, जय नारायण जैन, सहित अनेको राम भक्तों ने अपनी गिरफ्तारी दी।

योजना अनुसार एक जत्था प्रहलाद वाटिका में राजेश्वर प्रसाद जी के निवास से राजेश्वर प्रसाद  और केदारनाथ जैन  के नेतृत्व में चला। एक कारसेवकों का जत्था लाला के बाजार से विश्वनाथ अग्रवाल के नेतृत्व में चला। एक जत्था कारसेवकों का डॉ. रामप्रकाश गुप्ता  के नेतृत्व में संजय नर्सिंगहोम से चला। यह सब आकर बुढ़ाना गेट मिले और उसके बाद इन कारसेवकों को पुलिस ने आगे नहीं जाने दिया तो यह लोग इंदिरा चौक की तरफ बढ़ने लगे और वहां इन सब को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें हजारों की संख्या में रामभक्तों का हजूम उमड़ पड़ा था। राम भक्त नारे लगा रहे थे कि “रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे” “सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएगें” “बच्चा बच्चा राम का, जन्म भूमि के काम का” जगह-जगह इन कारसेवकों के जत्थे को फूल मालाओं से लाद दिया गया और महिलाओं ने तिलक कर मंगल आरती की। यहां से इन लोगों को गिरफ्तार कर शामली में वैश्य स्कूल के अंदर बनाई गई अस्थाई जेल में ले जाया गया। जहां पर वहां के स्थानीय निवासियों ने अपनी छतों से इन सभी जेल में बंद कारसेवकों की बहुत सेवा करी। भोजन, चाय, इत्यादि उन्होंने छतों से रस्सी के माध्यम से लटका लटका  कर सेवकों को उपलब्ध कराया। इसी दौरान उस स्कूल से लगे मुस्लिम मोहल्ले से इस जेल पर फायरिंग और पथराव कर दिया गया,आगजनी कर दी गई। इस कारण से स्थानीय प्रशासन ने दो दिन बाद ही उसे जेल में बंद कारसेवकों को मेरठ अब्दुल्लापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया।

 उस समय यह गीत बहुत प्रसिद्ध था।

रोम रोम रमें है, राम यही सत्य है।

राम जी का मंदिर बने, जीवन का लक्ष्य है।।

राम ही प्रकाश, राम गुण तथ्य है।

राम ही सन्मार्ग का, एकमात्र पथय है।।

राम का मैं अंश हूँ, मेरा यही कथ्य हैं,

कि राम के विरोधियों का, राम नाम सत्य है

कि राम के विरोधियों का, राम नाम सत्य है।।

Leave a Reply

More To Explore

घर से बाहर बुलाकर युवक का अपहरण, बदमाशो ने हथियारों के बल पर किया अपहरण कार में डाल कर अपने साथ ले गये अपहरणकर्ता

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बदमाशो ने युवक को घर के बाहर से सबके सामने जबरन अपनी कार में डालकर अपहरण कर ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चर्चा

Read More »

चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर जानलेवा हमला 5 हजार की युवक कर्मचारी से लूट

मेरठ के मवाना में चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर लोहे की रॉड से हमलावरों न हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आरोपी उससे 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन

Read More »

शराब कैशियर से बाइक सवारो ने तमंचे के बल पर की लूट,बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ में शराब की दुकानों के कैशियर अंकुर सोम से बुधवार को तमंचे के बल पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कलेक्शन एजेंट बैग में रकम लेकर दुकान से गंगानगर की ओर जा रहा था। तभी 1 बाइक पर 3 बदमाश सवार

Read More »

सीबीआई ऑफिसर बता कर बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख की ठगी

मेरठ में एक बार फिर साइबर क्राइम का मामला सामने आया है यहा ठग ने सीबीआई ऑफिसर बता कर एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उसे 28 लाख की ठगी की है। 2.30 घंटे घर में रखा गया और बुजुर्ग को डिजिट अरेस्ट किया गया। इसके बाद बुजुर्ग पुलिस के

Read More »

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व एनेस्थीसिया दिवस का भव्य आयोजन किए जाने के संबंध में

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के ऑडिटोरियम में विश्व एनेस्थीसिया दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लिनिकल सोसायटी और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में, विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नेहा के मार्गदर्शन में किया गया। उपरोक्र कार्यक्रम में

Read More »

जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में वनस्पति विज्ञान की नई दिशा

जलवायु परिवर्तन वर्तमान में विश्व के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है, जो पृथ्वी पर जीवन के सभी रूपों पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। इस संदर्भ में, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं भारतीय वनस्पति सोसायटी द्वारा कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला और प्रोफेसर यू.सी. लवानिया की अध्यक्षता में

Read More »

श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की नीतियां” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं “मोटे अनाज व आर्गेनिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में “स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज” की ओर से विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की रणनीति” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से आये

Read More »

वन्देभारत ट्रेन में सुबह के नाश्ते में निकले कीड़े,यात्री ने x पर वीडियो शेयर कर की रेलवे से शिकायत

मेरठ से लखनऊ जा रही वंदेभारत ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है। ट्रेन में सोमवार को यात्रियों को जो नाश्ता परोसा गया, उसनाश्ते में कीड़े निकले हैं। एक यात्री ने खराब नाश्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रेलवे से शिकायत की है। इस वीडियो को X पर पोस्ट

Read More »

महिला को ऊंचाई से धक्का देकर हत्यारोपी पड़ोसी मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी

मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के सेतकुंआ गांव में सुबह-सुबह महिला को ऊपर से धक्का देकर उसकी हत्या की गई है। महिला का सिर फट गया। महिला के सर से खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। महिला की हत्या का आरोप उसके पड़ोसियों पर लगा है। मामले

Read More »