उधारी के पैसे लौटने के डर से डेरी संचालक ने खुद के मारी थी गोली

उधारी के पैसे लौटने के डर से डेरी संचालक ने खुद के मारी थी गोली

Share This Post

मेरठ में 2 सर्राफा कारोबारीयो का 1600 ग्राम सोना लेकर भाग वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम बंगाल के हुगली के मेरठ पुलिस 4 लोगो को पकड़ कर लाई है। इन लोगो ने पहले तो सर्राफा कारोबारियों को भरोसे में लिया। उनके पास महनत ओर लग्न के साथ काम करने लगे। ओर मौका देख अचानक मॉल पर हाथ साफ कर दिया। पकड़े गये आरोपियों में एक नाबालिक कारीगर है। जिसमे नाबलिक को जमानत दी गई है। बाकी तीन को कोर्ट में पेश किया जायेगा। वही पुलिस ने आरोपियों से सारा माल बरामद कर लिया है।

16 जनवरी को मनोज कुमार वर्मा ने सदर थाने में सोना चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मनोज वर्मा की सदर बाजार में सोने की शॉप है। मनोज ने बताया था कि उन्होंने 400 ग्राम सोने के जेवर कारीगरों को दिये थे। एक दूसरी शिकायत सदर के ही दूसरे सर्राफा व्यापारी विवेक जैन की थी। उन्होंने कारीगरों को 1600 के सोने का सामान कारीगरी के लिये दिया था। आरोप है कि दोनों कारीगरों को कारीगरी के लिए सामान दिया था। जिसको लेकर कारीगर फरार हो गये थे। ओर सोने को बाजार में बेच दिया था।

पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद महबूब पुत्र शेख सुल्तान राजदत्ता पुत्र तपन दत्त और अरविंद पुत्र अजित बाबूलाल को गिरफ्तार किया है। तीनो ही हुगली पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। पुलिस ने पकड़े गये तीनों आरोपियों के पास से 1600 ग्राम के सोने के आभूषण ओर 2 लाख रुपये नकद बरामद किये है। ये रकम आरोपियों ने जेवर बेचकर कमाई थी। इन आरोपियों पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सीओ कैंट आदित्य बंसल ने बताया कि जांच में पता चला कि ये आरोपी पिछले 10 सालो से सर्राफा बाजार में काम कर रहे थे। ज्वेलर्स से कारीगरी के लिये ज्वेलरी लेते थे। ओर काम करके उनका सोना लौटाते थे। इन आरोपियों ने बंगाल में चोरी का सारा सामान बेच दिया था। वही से पुलिस द्वारा रिकवरी कर ली गई है। फरार कारीगरों को बंगाल से ही गिरफ्तार किया गया है। ये लोग अपने गाँव हुगली जा रहे थे । इनमें से एक नाबालिग है जिसको बेल दे दी गई है।मेरठ में एक शख्स ने उधारी के 7 लाख रुपये देने से बचने के लिये खुद को गोली मार ली। लेकिन इलाज के दौरान हाफिजुद्दीन की मौत हो गई। इसके बाद हाफिजुद्दीन के बेटो ने पैसे देने वाले संजय त्यागी के खिलाफ मिकदमा दर्ज करवा दिया।

घटना 18 जनवारी की है। इसके बाद सरधना थाना पुलिस ने मृतक के बेटो से सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद मृतक के दोनो बेटो ने सच से पर्दा उठाया। पुलिस के मुताबिक 55 साल का हाफिजुद्दीन सरधना के महादेव गाँव का रहने वाला था। हाफिजुद्दीन ने संजय त्यागी से 7 लाख रुपये उधार लिये थे। संजय त्यागी बार बार पैसों का तकाजा कर रहा था। मृतक हाफिजुद्दीन ने 18 जनवारी को संजय से प्लांट बेच कर 18 जनवारी को पैसे देने के लिये बुलाया था। लेकिन पुलिस जांच में पता लगा कि हाफिजुद्दीन के नाम पर कोई प्लाट ही नही था। इसलिए संजय त्यागी को फंसाने ओर पैसा वापस ना लौटाने के लिए ये सारी साजिश रची थी।

पुलिस ने बताया कि संजय को फंसाने के लिए हाफिजुद्दीन ने अपने खेत मे परिवार के साथ मिलकर साजीश रची थी। हाफिजुद्दीन ने संजय को खेत मे बुलाया ओर फिर अपनी पत्नी बेटी और बेटे ओर मज़दूर को दूसरे रास्ते जाने को कहा था। इसके बाद गन्ने के खेत की आड़ लेकर तमंचे से अपने कंधे पर खुद ही गोली मार ली। फिर तमंचा खेत मे फेक दिया।

गोली चलने की आवाज़ सुनकर हाफिजुद्दीन के बेटे शौकीन ओर आदिल मौके पर पहुचे। इसके बाद घायल हाफिजुद्दीन को बेटो ने सरधना के सीएचसी में भर्ती कराया। जहा ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। हाफिजुद्दीन ने अस्पताल ले जाते वक्त अपने बेटो को बताया कि पुलिस और गाँव वालों को बताना की संजय त्यागी ने मुझे गोली मारी है। मेने तमंचा खेत मे फेक दिया है। पुलिस को भी यकीन हो जायेगा कि गोली संजय त्यागी ने मारी है। हाफिजुद्दीन ओर उसके परिवार को ये अंदाज़ा भी नही था कि किसी को फंसाने के लिये जो षड्यंत्र रचा था उस षड्यंत्र रचने वाले कि ही मौत हो जयेगी।

इस पूरे मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पुलिस को बेटो पर कुछ शक था। जिसके चलते पुलिस ने बेटो से सख्ती से पूछताछ की तो उसके बेटो ने हाफिजुद्दीन की रची सजीश का खुलासा करते हुए सारी घटना को सच्चाई के साथ पुलिस के सामने रख दिया।

Leave a Reply

More To Explore

शहीदों के बलिदान के कारण आज शान से लहराता है तिरंगा – लेफ्टिनेंट सविता चौधरी

आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया तथा वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीर योद्धाओं की

Read More »

कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने एंथे 2024 के लांच के साथ एंथे के 15 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया, कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश। मेरठ : अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे  के गौरवशाली 15 वर्षों को पूरा करते

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में एसटीएफ की छापेमारी, सॉफ्टवेयर के जरिये कराई जा रही थी नकल

यूपी पुलिस भर्ती और नीट एग्जाम में पेपर लीक के मामले में CSIR नेट के पेपर में सेंधमारी की गई । मेरठ के जानेमाने सुभारती यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को CSIR नेट की परीक्षा चल रही थी। अचानक UP STF की टीम ने यूनिवर्सिटी में पहुंचकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान

Read More »

पंखे में उतरा करंट, कावड़िये की मौत

मेरठ के मोदीपुरम फेस वन एम 7 मेन मार्केट के सामने नरेश लखानी का कांवड़ शिविर लगा हुआ है। शिविर में हरिद्वार से जल लेकर आ रहा कावड़िये अपने स्थान जाने से पहले यहां आराम करते है। थोड़ा आराम करने के बाद कावड़िये अपने मार्ग की ओर प्रस्थान करते है।

Read More »

एनएच 58 में टैक्टर की कार से एक्सीडेंट में कई लोग घायल

सहारनपुर के सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी का मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के एनएच 58 में एक्सीडेंट हुआ है। सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी से उनका स्टाफ उनके रिश्तेदार को लेने सहारनपुर से दिल्ली जा रहा था। उनकी गाड़ी में ड्राइवर और हमराह थे। तभी मेरठ में हाईवे पर ट्रैक्टर

Read More »

युवती के साथ युवको ने किया गैंगरेप वीडियो बनाया दी वायरल करने की धमकी

मेरठ में एक युवती से गन्ने के खेत में तीन युवकों ने गैंगरेप किया। यही नही युवती के साथ गैंग रैप की आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। आरोपियों की धमकी से परेशान होकर युवती

Read More »

आयुक्त व आईजी ने कांवड यात्रा से संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ की बैठक

मेरठ 25.07.2024 आज पुलिस लाईन सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा कांवड यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में आयुक्त महोदया ने कहा कि समस्त अधिकारी आपस में समन्वय

Read More »

बीजेपी पूर्व पार्षद की पत्नी पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती लोक में घर के बाहर बैठी पूर्व पार्षद की पत्नी पर कुछ लड़कों ने हमला किया। महिला के बेटे ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोस्तों को बुलाकर उन पर भी जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में पार्षद की पत्नी और

Read More »

4 साल के मासूम को ई रिक्शा चालक ने 50 मीटर तक घसीटा

मेरठ। लिसाड़ी रोड पर बुआ संग जा रहे चार साल के बच्चे को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। बच्चे के कपड़े ई-रिक्शा में उलझ गए, लेकिन चालक रुकने के बजाय उसे 50 मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों के शोर मचाने पर उसने रिक्शा रोकी। बच्चे की बुआ ने विरोध

Read More »