16 वर्षीय अदनान ने खुद की जान को दांव पर लगा कर 2 मासूमो की जान बचाई

16 वर्षीय अदनान ने खुद की जान को दांव पर लगा कर 2 मासूमो की जान बचाई

Share This Post

16 साल के अदनान ने आग की लपटों में घिरे 2 मासूमो की जान बचा कर उनको नई ज़िंदगी दी है।अदनान अपने पिता के कारखने में आग से बचाने के लिये गाड़ियों को निकाल रहा था। कि अचानक अदनान की नज़र झुग्गियों में पड़ी एक महिला ने अदनान का हाथ पकड़ा और अपने बच्चो को आग से बचने के लिए कहा अदनान ने देर ना करते हुए उन दोनों मासूमो की जान बचाई।
न्यू मोहनपुरी के रहने वाले मोहम्मद आसिफ का हापुड़ रोड पीवीएस पर गाड़ियों की रिपेयरिंग का कारखाना है। यहां नई बसों को तैयार किया जाता है। रविवार दोपहर जब यहां आग लगी तो सूचना मिलने पर मोहम्मद आसिफ ने अपने बेटे अदनान को कारखाने भेज दिया। 16 वर्षीय अदनान शास्त्री नगर के एक विद्या मंदिर स्कूल में 10 वी का छात्र है। अदनान के पिता ने गाड़ी की चाबी देकर गाड़ी को बाहर निकलने को कहा। अदनान जैसे ही मौके पर पहुँचा तब तक आग चारो तरफ फेल चुकी थी। आग की चपेट में झुग्गी झोपड़ियों की बस्ती भी लपेटे में आ चुकी थी।
अदनान को एक महिला और बच्चो के चीखने की आवाज़ सुनाई दी। कारखाने के पीछे झुग्गी में एक महिला के बच्चे फसे हुए थे। अदनान जैसे ही वहां पहुँचा महिला ने अदनान का रोते हुए हाथ पकड़ लिया और बच्चो को बचाने की गुहार लगाई अदनान से उसका रोना नही देखा गया और अदनान बच्चो को बचाने के लिए आग लगी झुग्गी में घुस गया और बच्चो को अंदर से बाहर निकाल लिया।
बच्चो को सुरक्षित देख महिला अदनान से लिपट गई और रोते हुए अदनान का धन्यवाद दिया। अदनान ने जिस समय बच्चो को निकाल उस समय वहां ईक्का दुक्का लोग थे। अदनान ने समय रहते उन बच्चो की जान बचा ली। महिला ने अपने बच्चो को आग से सुरक्षित निकलता देख बच्चो को अपने सीने से लगाया। वही आसपास के लोग अदनान की इस बहादुरी की तारीफ करते नजर आ रहे है। और लोगो ने भी अदनान को खूब शाबाशी दी हालांकि इन सब मे अदनान के पिता का कारखाना आग के चपेट में आने से जल गया है।
अदनान के पिता आसिफ ने बताया कि उनकर कारखने में 4 बसे नई बनने के लिये आयी थी जो लगभग पूरी तैयार हो चुकी थी लेकिन आग की जद में आने से वो सारी बसे जलकर खत्म ही चुकी है वही अदनान के पिता ने बताया कि याब तक 2.50 करोड़ रुपये का आग लगने से यहां नुकसान है।

Leave a Reply

More To Explore

जादूगर शो में चला अश्लील डांस जमकर चले लाठी डंडे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के खुर्द जानी गंगा नहर पुल के सिवालखास मार्ग पर चल रहा मेले महोत्सव में जादूगर शो में अश्लील डांस चल रहा था। इस दौरान जादू महोत्सव में अश्लील डांस को देखने के लिये क्षेत्र युवाओं की भारी भीड़ लग गई। आस पास से आये

Read More »

मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत पर आम आदमी पार्टी ने डीएम कार्यालय घेरा 

मेरठ। मेडिकल कॉलेज की घोर लापरवाही के चलते सेवानिवृत कर्मचारी त्रिलोकचंद की 56 वर्षीय पत्नी इंदिरा देवी को ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण हुई मौत पर मेडिकल कॉलेज के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों

Read More »

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर मरीजों को चिकित्सकों ने किया जागरूक 

मेरठ। मेडिकल कॉलेज में शनिवार को  विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किए जाने के संबंध में ओ.पी.डी में स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन चर्चा का आयोजन किया गया।   कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ सीमा जैन के नेतृत्व में कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को उच्च रक्तचाप

Read More »

मेरठ में भईया जी की प्रमोशन करने के लिये पहुँचे फ़िल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी

मेरठ। डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की के बैनर तले आगामी 24 मई से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली बिहार की पृष्ठभूमि पर बनायी गयी भैया जी के फिल्म के प्रमोशन पर पीवीएस माल पहुंचे। इस मौके पर वाजपेयी ने फिल्म से सबंधित साझा करते हुए आने वाले समय में मेरठ को

Read More »

देवबंद के दारूलउलूम में महिलाओ का प्रवेश हुआ वर्जित,महिला कैम्पस में जाकर बनाती थी रील,सोशल मीडिया पर करती थी वायरल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का दारुल उलूम देवबंद हमेशा से ही चर्चाओं का बिंदु बना रहता है। देवबंद में कभी फतवों तो कभी बयानबाजी को लेकर कोई ना कोई विवाद खड़ा हो जाता है। इस बार दारुल उलूम देवबंद ने कैंपस के अंदर महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी

Read More »

विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर मेडिकल कालेज ललितपुर में हुई गोष्ठी एवम जनजागरण

मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर मेडिकल कालेज के मेडिसन विभाग की ओ पी डी में जनजागरण एवम गोष्ठी किया गया। मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डा पवन सूद ने बताया कि आजकल ब्लड प्रेशर की बीमारी काफी ज्यादा लोगों

Read More »

70 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 मेरठ के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय प्रािक्षण शिविर सी0ए0टी0सी-250 में किया गया कैडेट्स का पंजीकरण।

70 यू0पी0 वाहिनी एन0सी0सी0 के तत्वाधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी0- 250 का आयोजन दिनाॅक 17 मई 2024 से 26 मई 2024 तक कैम्प कमानडेन्ट कनर्ल पंकज मग्गो एवं डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट कनर्ल नीरज कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है। शिविर में 70 यू0पी0 वाहिनी एन0सी0सी0 मेरठ

Read More »

मेरठ के दौराला टोल प्लाजा के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव

मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के शिवाया टोल प्लाजा के पास झाड़ियों में रिटायर्ड फौजी का शव मिला। फिलहाल फौजी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले

Read More »

इंसाफ ना मिलने पर महिला ने एसएसपी कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास

इंसाफ के लिए भटक रही एक महिला बृहस्पतिवार को अपने भाई-बहनों के साथ मेरठ एसएसपी कार्यालय पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाते हुए अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़िता पुलिस की कार्यवाही ना करने से परेशान थी। पुलिसकर्मियों ने महिला व उसके भाई को बचाया और हिरासत

Read More »