मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित हापुड रोड पर 44वीं पीएसी बटालियन के सामने बसों के कारखाने में अचानक भीषण आग इस दौरान कारखाने में मौजूद लेबर ने भागकर अपनी जान बचाई भीषण आग से कारखाने में खड़ी कई बसे और गाड़िया हुई जल कर राख।
आग ने अपना विकराल रुप लेते हुए दर्जनों गाड़िया और बसे धू-धू कर जलने लगी और क्षेत्र में अपरा तफरी मच गई आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी दमकल विभाग को दी और स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। वहीं भीषण आग से निकट ही मौजूद पेट्रोल पंप को भी खतरा बना हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एक दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है
बस रिपेयर के कारखाने में लगी भीषण आग:12 से ज्यादा बस और झुग्गी जली, एक दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया काबू
मेरठ21 मिनट पहले
मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित हापुड रोड पर 44वीं पीएसी बटालियन के सामने बसों के कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान कारखाने में मौजूद लेबर ने भागकर अपनी जान बचाई भीषण आग से कारखाने में खड़ी बसे धू-धू कर जलने लगी और क्षेत्र में अपरा तफरी मच गई।
आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी दमकल विभाग को दी और स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। वहीं भीषण आग से निकट ही मौजूद पेट्रोल पंप को भी खतरा बना हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एक दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
बस रिपेयर कारखाना में लगी आग
हापुड़ रोड पीएसी की 44वीं बटालियन के सामने और पेट्रोल पंप के बराबर में अनीस व नदीम का बस रिपेयर का कारखाना है। रविवार शाम कारखाने में करीब आधा दर्जन बस रिपेयर के लिए खड़ी हुई थी, तभी अचानक आग लग गई, इस दौरान कारखाने में काम करने वाले लेवर ने कारखाने से भागकर अपनी जान बचाई। आग की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। तभी आग ने उग्र रूप लेना शुरू कर दिया।
कारखाने में खड़ी 15 से 20 बस आग की चपेट में आ गई
कारखाने में खड़ी 15 से 20 बस आग की चपेट में आ गई। वहीं निकट खड़ी आधा दर्जन कारों के साथ-साथ कारखाने के निकट मौजूद 50 से 60 झुग्गी झोपड़ियां को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों द्वारा सूचना मिलने पर लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दमकल विभाग को हादसे की जानकारी दी। जानकारी मिलने के करीब 1 घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसके चलते लोगों में रोष व्याप्त हो गया।
वहीं दोनों कारखाने के मालिक मौके से फरार हो गए। आग की सूचना पर डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवान पहुंच चुके हैं। फिलहाल आग अंडर कंट्रोल कर ली गई है।
दमकल विभाग की आधा दर्शन गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं, वहीं अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।