लीड सुपर 100 के विद्यार्थी 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने में सीबीएसई के औसत से 10 गुना बेहतर रहे।
मुजफ्फरनगर : स्कूल एडटेक कंपनी लीड के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के 2023 बैच ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शैक्षणिक उत्कृष्टता के उच्चतम स्तर अर्जित किये हैं और अपने स्कूलों के लिये नये रिकॉर्ड्स बनाये है भारत के छोटे कस्बों के मेधावी विद्यार्थियों के लिये विशेष रूप से तैयार किये गये कोचिंग एण्ड मेंटिरिंग प्रोग्राम लीड सुपर 100 के 20 प्रतिशत से ज्या्दा विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाए जबकि सीबीएसई स्कूलों में ऐसे विद्यार्थियों की संख्या केवल 2 प्रतिशत रही लीड पार्टनर स्कूलों के सबसे ज्यादा अंक वाले विद्यार्थियों में शामिल हैं खतौली उत्तरप्रदेश की गोल्डनहार्ट एकेडमी के शशांक सोम जिन्होंने 95 प्रतिशत अंक अर्जित किये इसी तरह कियोनझार, ओडिशा के श्री गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहीं बिद्या प्रियदर्शिनी सांति ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये कटफल महाराष्ट्र के जैनाबिया इंग्लिश स्कूल में पढ़ रहीं संस्कृति युवराज शिंदे का स्कोर 98.6प्रतिशत रहा इसके अलावा महाराष्ट्र के अक्कलकोट और करमला में लीड स्कूाल के निजागुन मल्लिकार्जुन गब्बाड और स्पर्श मुकेश गरिया ने 96.4प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
लीड के सह संस्थापक एवं सीईओ सुमीत मेहता ने कहा लीड सीबीएसई कक्षा 10 के विद्यार्थियों के 2023 ग्रेजुएटिंग समूह को मेरी हार्दिक बधाइयाँ इन विद्यार्थियों की लर्निंग ग्रोथ और शैक्षणिक सफलता दिखाती है कि स्कूल एडटेक के सही सिस्टम से भारत के छोटे कस्बों के विद्यार्थी मेट्रोज और बड़े शहरों के अपने समकक्षों की तरह शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं उनकी बेहतरीन उपलब्धि में अपनी भूमिका निभाकर हम बहुत खुश हैं और इसके लिये समर्पित हैं कि सफलता की नई नई ऊँचाइयाँ छूने के लिये विद्यार्थी सशक्त हों।
खतौली उत्तर प्रदेश की गोल्डन हार्ट एकेडमी के विद्यार्थी शशांक सोम ने कहा मुझे सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में इतने अच्छेे अंक पाने की बहुत खुशी है क्योंकि यह हर विद्यार्थी के लिये शैक्षणिक रूप से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होती है यह उपलब्धि मेरे स्कूल के शिक्षकों मेरे माता पिता और लीड के सहयोग तथा मार्गदर्शन के बिना संभव न होती लीड के पाठ्यक्रम और कक्षा में पढ़ाने की विधियों ने अवधारणाओं और विषयों को बेहतर ढंग से समझने में मेरी मदद की है और मेरी शैक्षणिक यात्रा को बेहतर बनाया है।”
गोल्डन हार्ट एकेडमी खतौली उत्तरप्रदेश की प्रिंसिपल रुहामा अहमद ने कहा हमें सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये शशांक पर बहुत गर्व है। शशांक के शानदार परिणाम उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प तथा लीड द्वारा प्रदत्त व्यापक शैक्षणिक सहयोग का प्रमाण हैं कक्षा 10 के लिये लीड के मजबूत सिस्टम में गहन अभ्यास और सामयिक सुधार शामिल होते हैं जिन्होंने विभिन्न विषयों में विद्यार्थियों की अवधारणाओं पर समझ को बेहतर बनाने में मदद की है।
लीड पावर्ड स्कूलों के ज्यादा व्यापक समूह में भी 92 विद्यार्थियों ने 90प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये और यह छोटे कस्बों से आने वाले विद्यार्थियों की क्षमता और लीड के किफायती शुल्क वाले स्कूलों का प्रमाण है। जब अच्छी शिक्षा का अवसर मिला तब इन विद्यार्थियों ने भारत के मेट्रोज और ज्यादा फीस वाले स्कूलों के अपने समकक्षों की तरह प्रदर्शन किया।