मेरठ मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु की सफल सर्जरी।
मेरठ के मेडिकल कॉलेजे में दन्त शल्य चिकित्सा विभाग में आज 6 दिन के नवजात शिशु को बाल रोग विभाग में जन्म से दन्त सर्जरी की समस्या से जूझ रहे नवजात का आज सफल सर्जरी की गई। मेडिकल कॉलेज के मिडिया प्रभारी डॉक्टर वि डी पण्डे ने बताया की नवजात जब मेडिकल में लाया गया था तब उसकी दन्त शल्य ठीक नहीं थे। क्योकि नवजात को जन्म से ही समस्या थी तो इसका तुरंत इलाज करना भी ठीक निर्णय था। बच्चे के परिवार के लोग बच्चे को लेकर चिंचित थ। जिनको समझाया गया की बच्चे की सर्जरी के बाद बच्चा ठीक हो जायेगा और आम बच्चो की तरह अपना खाना पीना जीवन कर सकेगा।
बच्चो में कई बार देखा गया है की बच्चो को जन्म से ही दन्त समस्या होती है क्योकि ये समस्या बोहोत काम बच्चो में देखा गया है लेकिन इस समस्या का सीधा सा इलाज सर्जरी करने से पूरा हो जाता है जिसके बाद बच्चे में मसूड़ों और दन्त समस्या की बीमारी कम रहती है।
मेडिकल कॉलेज के दन्त रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर रियाज़ अहमद ने बताया की मैंन और दन्त रोग विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर विष्णु शर्मा ने नवजात की सर्जरी की है जिसके बाद नवजात शिशु बिल्कुल ठीक है। डॉक्टर विष्णु शर्मा ने बताया की सर्जरी के दौरान पूरी टीम लगी हुई थी। क्योकि बच्चा नवजात था तो इस लिए डॉक्टर की पूरी टीम बच्चे की देखरेख कर रही थी। इस दौरान डॉक्टर यशपाल डॉक्टर तनवीर डॉक्टर सौम्या देवी प्रसाद एवं सिस्टर सुनीता का इस सर्जरी में सहयोग करने में पूरा योगदान रहा। मिडिया प्रभारी डॉक्टर वि डी पांडेय ने बताया की बच्चे की सफल सर्जरी करने के बाद बच्चा स्वस्थ है।