मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में एक परिवार पर आफत टूट पड़ी है। देर रात गुलफाम टेलर के मकान का एक कमरा भरभराकर गिर गया। गुलफाम के दो बच्चे मलबे में दब गए।मलबे में दबने से दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, मकान गिरने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने किसी तरह मलबे से बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है। वही क्षेत्रीय पटवारी और अमीन ने घटनास्थल का दौरा किया और घटनाक्रम की जानकारी प्रधान से ली।
पीड़ित गुलफाम का कहना है कि मेरठ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते उसके मकान की एक दीवार बैठ गई थी जिसके कारण मकान का पूरा हिस्सा जमींदोज हो गया पीड़ित का कहना है कि वह कपड़े सीकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसके पांच बेटियां हैं अब वह अपने मकान को बनाने में पूर्ण रूप से असमर्थ है गुलफाम ने प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
थाना प्रभारी कंकरखेड़ा अजय कुमार का कहना है कि मकान गिरने के दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ है। दो बच्चों को मामूली सी खरोच आई थी, जो पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।