मेरठ के मवाना तहसील में एक किसान ने खुद क़े ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की

मेरठ के मवाना तहसील में एक किसान ने खुद क़े ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की

Share This Post

मेरठ जिले की मवाना तहसील में एक फरियादी किसान ने तहसील में खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर आत्म दाह का प्रयास किया है. आनन फानन में वहां से उसे पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर किसान को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया.

दरअसल पूरा मामला मेरठ जिले क़े मवाना तहसील का का है जहां हस्तिनापुर थानाक्षेत्र के ग्राम अलीपुर मोरना निवासी किसान ने शुक्रवार को तहसील मवाना में पहुंचकर खुद को आग लगाई है. आग लगने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. हर कोई किसान के शरीर पर लगी आग को बुझाने में जुट गया. जब तक आग बुझाई गई तब तक किसान गंभीर रूप से झुलस गया था. आनन फानन में आग से झुलसे युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मवाना में कराया गया. वहां से मेडिकल कॉलेज में उपचार क़े लिए ले जाया गया है.

इस बारे में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि
मेरठ में वन विभाग के द्वारा जिले में अपने विभाग के अधीन आने वाली जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. वन विभाग की इसी कार्रवाई का विरोध थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के अलीपुर मोरना गांव के रहने वाले जगबीर कर रहे थे. जगबीर जिस जमीन पर खेती किया करते थे उसे वन विभाग अपनी जमीन बता रहा है और इस जमीन को जगबीर से कब्जा मुक्त करने के लिए वन विभाग इस जमीन पर पहुंचा था और उस पर कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई का किसान जगबीर ने वन विभाग का विरोध करते हुए आज मवाना तहसील पहुंचकर खद को आग लगा ली. उन्होंने बताया कि घटना गंभीर रूप से झुलसे जगबीर सिंह को इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.
जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय विधायक औऱ प्रदेश सरकार क़े मंत्री दिनेश खटीक को मिली वह भी किसान के बारे में जानकारी प्राप्त करने पहुंचे.
फिलहाल जो बात निकलकर सामने आ रही है उसक़े मुताबिक किसान ने अफसरों से मिलकर वन विभाग क़े द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध किया था , ज़ब उनकी बात को तहसील में नहीं सुना गया तो उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. किसान उस जमीन को अपनी मानते हैं जबकि वन विभाग उसे अपनी बता रहा है.

बता दें कि 53 वर्षीय किसान जगवीर पुत्र धनपाल ने तहसील में पहुंचकर आरोप लगाया था कि वन विभाग की टीम ने उसकी तीन हैक्टेयर जमीन पर ख़डी फ़सल पर ट्रैक्टर चलाकर बर्बाद कर दिया. जबकि वन विभाग के मुताबिक वह जमीन वन विभाग की थी. जिसे कब्जा मुक्त कराया गया था. इस मामले में जैसे ही सूचना जिले क़े डीएम, वन विभाग क़े वरिष्ठ अधिकारी डीएफओ, सीएमओ एसडीएम औऱ अन्य अफसरों को हुई वह भी अस्पताल में पहुंचे।

इस बारे में डीएम दीपक मीणा ने कहा कि जिस किसान ने यह आत्मघाती कदम उठाया है उसकी हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि बीते दिन वन विभाग क़े द्वारा अपनी जमीन मुक्त कराई गई थी. उन्होंने कहा वन विभाग की टीम क़े द्वारा जमीन को रिक्त कराया गया था, उस जमीन को किसान जगवीर सिंह क़े द्वारा खेती की जा रही थी. उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में उस जमीन पर कब्जे को लेकर बीते दिनों शिकायत की गई थी, जिसके बाद वन विभाग ने वहां कब्जा मुक्त कराया था. आज किसान ने मवाना तहसील में आत्मघाती कदम उठा लिया।

Leave a Reply

More To Explore

शहीदों के बलिदान के कारण आज शान से लहराता है तिरंगा – लेफ्टिनेंट सविता चौधरी

आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया तथा वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीर योद्धाओं की

Read More »

कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने एंथे 2024 के लांच के साथ एंथे के 15 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया, कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश। मेरठ : अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे  के गौरवशाली 15 वर्षों को पूरा करते

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में एसटीएफ की छापेमारी, सॉफ्टवेयर के जरिये कराई जा रही थी नकल

यूपी पुलिस भर्ती और नीट एग्जाम में पेपर लीक के मामले में CSIR नेट के पेपर में सेंधमारी की गई । मेरठ के जानेमाने सुभारती यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को CSIR नेट की परीक्षा चल रही थी। अचानक UP STF की टीम ने यूनिवर्सिटी में पहुंचकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान

Read More »

पंखे में उतरा करंट, कावड़िये की मौत

मेरठ के मोदीपुरम फेस वन एम 7 मेन मार्केट के सामने नरेश लखानी का कांवड़ शिविर लगा हुआ है। शिविर में हरिद्वार से जल लेकर आ रहा कावड़िये अपने स्थान जाने से पहले यहां आराम करते है। थोड़ा आराम करने के बाद कावड़िये अपने मार्ग की ओर प्रस्थान करते है।

Read More »

एनएच 58 में टैक्टर की कार से एक्सीडेंट में कई लोग घायल

सहारनपुर के सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी का मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के एनएच 58 में एक्सीडेंट हुआ है। सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी से उनका स्टाफ उनके रिश्तेदार को लेने सहारनपुर से दिल्ली जा रहा था। उनकी गाड़ी में ड्राइवर और हमराह थे। तभी मेरठ में हाईवे पर ट्रैक्टर

Read More »

युवती के साथ युवको ने किया गैंगरेप वीडियो बनाया दी वायरल करने की धमकी

मेरठ में एक युवती से गन्ने के खेत में तीन युवकों ने गैंगरेप किया। यही नही युवती के साथ गैंग रैप की आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। आरोपियों की धमकी से परेशान होकर युवती

Read More »

आयुक्त व आईजी ने कांवड यात्रा से संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ की बैठक

मेरठ 25.07.2024 आज पुलिस लाईन सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा कांवड यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में आयुक्त महोदया ने कहा कि समस्त अधिकारी आपस में समन्वय

Read More »

बीजेपी पूर्व पार्षद की पत्नी पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती लोक में घर के बाहर बैठी पूर्व पार्षद की पत्नी पर कुछ लड़कों ने हमला किया। महिला के बेटे ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोस्तों को बुलाकर उन पर भी जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में पार्षद की पत्नी और

Read More »

4 साल के मासूम को ई रिक्शा चालक ने 50 मीटर तक घसीटा

मेरठ। लिसाड़ी रोड पर बुआ संग जा रहे चार साल के बच्चे को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। बच्चे के कपड़े ई-रिक्शा में उलझ गए, लेकिन चालक रुकने के बजाय उसे 50 मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों के शोर मचाने पर उसने रिक्शा रोकी। बच्चे की बुआ ने विरोध

Read More »