विश्व एड्स दिवस पर जनपद में निकाली गयी जागरूक्ता रैली

विश्व एड्स दिवस पर जनपद में निकाली गयी जागरूक्ता रैली

Share This Post

मेरठ।  विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर प्यारे लाल शर्मा जिला चिकित्सालय में उप्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशानुसार एड्स के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रदर्शिनी, हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता रैली व एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान  दूरसंचार विभाग के कार्यालय में सभी कर्मचारियों को संयुक्त रूप से एच०आई०वी० के बचाव, लक्षण, जांच व इलाज के बारे में बताया।

कार्यकम का शुभारम्भ प्यारे लाल शर्मा जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका, ईश्वर देवी बत्रा ने किया।  उन्होंने कहा के संयम वफादारीऔर नियमित कण्डोम का इस्तेमाल करें। हमेशा नई सुई व सिरिंज का उपयोग करें। लाईसेंस ब्लड बैंक से हमेशा जांचा परखा रक्त ही उपयोग में लायें। हर गर्भवती मा की एचआईवी जांच व संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर डॉ अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा डॉ गुलशन राय, जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ विपुल कुमार उप जिला क्षय रोग अधिकारी, सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ रविन्द्र गोयल, विरेन्द्र सिंह,सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर डॉ कौशलेन्द्र राणा, डॉ अशोक कटारिया, डॉ अंकित कुमार, दिशा  कलस्टर यूनिट से सचिन कुमार, डॉ कुलदीप कुमार शर्मा, पविन्द्र यादव व समस्त डीटीसी स्टाफ एवं काउंसलर व एलटी, ओआरडब्लू, एनजीओ से ग्रविस, वाईआरजी,जेएन बाल निकुंज का समस्त स्टाफ  ने हस्ताक्षर अभियान चला कर एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया। । जिला चिकित्सालय में आये समस्त रोगियों को एचआईवी के बचाव, लक्षण, जांच व इलाज के बारे में बताया। इस वर्ष का थीम “समुदायों  को नेतृत्व करने दें। के बारे में जनता को जानकारी दी गयी। दुनिया एड्स को खत्म कर सकती है अगर सभी समुदाय आगे बढे। एचआईवी के साथ जी रहें और उच्च जोखिम वाले समुदायों के संगठन एचआईवी को समाप्त करने की दिशा में सबसे आगे खडें है।

इस दौरान सीएचसी दौराला में विश्व एड्स दिवस के अवसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमओआईसी डा सचिन ने इस दौरान लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। इस दौरान एड्स से बचाव के तरीके बताए गए कि इससे किस प्रकार से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया एड्स के रोगी की सरकार की ओर से निशुल्क उपचार किया जाता है। उन्होंने कहा एड्स के रोगी से घृणा न करें । उसके साथ सकारात्मक व्यवहार करें। इस मौके पर  जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता इलमा अजीम , डीएससीओ टीएसयू  से शिव कुमार आदि मौजृद रहे।

Leave a Reply

More To Explore

शहीदों के बलिदान के कारण आज शान से लहराता है तिरंगा – लेफ्टिनेंट सविता चौधरी

आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया तथा वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीर योद्धाओं की

Read More »

कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने एंथे 2024 के लांच के साथ एंथे के 15 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया, कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश। मेरठ : अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे  के गौरवशाली 15 वर्षों को पूरा करते

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में एसटीएफ की छापेमारी, सॉफ्टवेयर के जरिये कराई जा रही थी नकल

यूपी पुलिस भर्ती और नीट एग्जाम में पेपर लीक के मामले में CSIR नेट के पेपर में सेंधमारी की गई । मेरठ के जानेमाने सुभारती यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को CSIR नेट की परीक्षा चल रही थी। अचानक UP STF की टीम ने यूनिवर्सिटी में पहुंचकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान

Read More »

पंखे में उतरा करंट, कावड़िये की मौत

मेरठ के मोदीपुरम फेस वन एम 7 मेन मार्केट के सामने नरेश लखानी का कांवड़ शिविर लगा हुआ है। शिविर में हरिद्वार से जल लेकर आ रहा कावड़िये अपने स्थान जाने से पहले यहां आराम करते है। थोड़ा आराम करने के बाद कावड़िये अपने मार्ग की ओर प्रस्थान करते है।

Read More »

एनएच 58 में टैक्टर की कार से एक्सीडेंट में कई लोग घायल

सहारनपुर के सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी का मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के एनएच 58 में एक्सीडेंट हुआ है। सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी से उनका स्टाफ उनके रिश्तेदार को लेने सहारनपुर से दिल्ली जा रहा था। उनकी गाड़ी में ड्राइवर और हमराह थे। तभी मेरठ में हाईवे पर ट्रैक्टर

Read More »

युवती के साथ युवको ने किया गैंगरेप वीडियो बनाया दी वायरल करने की धमकी

मेरठ में एक युवती से गन्ने के खेत में तीन युवकों ने गैंगरेप किया। यही नही युवती के साथ गैंग रैप की आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। आरोपियों की धमकी से परेशान होकर युवती

Read More »

आयुक्त व आईजी ने कांवड यात्रा से संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ की बैठक

मेरठ 25.07.2024 आज पुलिस लाईन सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा कांवड यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में आयुक्त महोदया ने कहा कि समस्त अधिकारी आपस में समन्वय

Read More »

बीजेपी पूर्व पार्षद की पत्नी पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती लोक में घर के बाहर बैठी पूर्व पार्षद की पत्नी पर कुछ लड़कों ने हमला किया। महिला के बेटे ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोस्तों को बुलाकर उन पर भी जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में पार्षद की पत्नी और

Read More »

4 साल के मासूम को ई रिक्शा चालक ने 50 मीटर तक घसीटा

मेरठ। लिसाड़ी रोड पर बुआ संग जा रहे चार साल के बच्चे को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। बच्चे के कपड़े ई-रिक्शा में उलझ गए, लेकिन चालक रुकने के बजाय उसे 50 मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों के शोर मचाने पर उसने रिक्शा रोकी। बच्चे की बुआ ने विरोध

Read More »