परिवार नियोजन के साधनों व सुरक्षित गर्भ समापन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई काउंसलिंग

परिवार नियोजन के साधनों व सुरक्षित गर्भ समापन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई काउंसलिंग

Share This Post

मेरठ 21 अप्रैल 2023। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। जहां परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दम्पति काउंसलिंग की गई और साधन मुहैया भी कराए गये। इस दौरान साझा प्रयास नेटवर्क की ओर से सुरक्षित गर्भ समापन के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर 25 महिलाओं ने नसबंदी अपनायी। सौ महिलाओं ने कॉपर टी, 20 महिलाओं ने पोस्ट पार्टम इंट्रायूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस (पीपीआईयूसीडी) और 124 महिलाओं ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा पर भरोसा जताया। 225 महिलाओं को छाया गोली वितरित की गयी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया – जिला महिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दंपति को परिवार नियोजन संबधी जानकारी दी गई और परिवार नियोजन के साधन भी उपलब्ध कराए गए। खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन के लिए जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाना है। उन्होंने कहा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने, इसके प्रति जागरूकता लाने और उनकी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया – खुशहाल परिवार दिवस पर दंपति की भागीदारी बढ़ाने के लिए काउंसलिंग की जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए तीन समूहों को प्रोत्साहित किया जाता है। पहले समूह में उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाएं। दूसरे लक्षित समूह में नवविवाहित दंपति और तीसरे समूह में ऐसे योग्य दंपति को शामिल किये जाते है, जिनका परिवार पूरा हो गया है। इस विशेष दिन प्रत्येक चिकित्सा इकाई पर नए और ऐसे दंपति जिन्हें परिवार नियोजन अपनाना चाहिए, उनको प्रेरित करने के लिए उनकी मुलाकात परिवार नियोजन के स्थायी साधन अपनाने वाले संतुष्ट दंपति से कराकर उनके अनुभव साझा कराए गए। इसके साथ ही ऐसी महिलाएं जिनका प्रसव एक वर्ष से कम समय पहले हुआ है और उनकी प्रसव की स्थिति उच्च संकट गर्भावस्था की रही है, ऐसे जोड़ों को खुशहाल परिवार दिवस पर बुलाकर उन्हें पोषण और परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया गया।
उन्होंने बताया – खुशहाल परिवार दिवस में साझा प्रयास नेटवर्क ने प्रतिभाग किया, जिसमें सुरक्षित गर्भ समापन, परिवार नियोजन और एमटीपी एक्ट के बारे में जानकारी दी गई।
रहीदा ने बताया – परिवार नियोजन के लिए चिकित्सकों ने उन्हें जागरूक किया, जिस पर वह परिवार नियोजन के साधनों को अपना रही है।
कमरजहा ने बताया – उसके दो बच्चे हैं अब वह आगे बच्चा नहीं चाहती इसलिए वह परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग कर रही है।

Leave a Reply

More To Explore

शहीदों के बलिदान के कारण आज शान से लहराता है तिरंगा – लेफ्टिनेंट सविता चौधरी

आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया तथा वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीर योद्धाओं की

Read More »

कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने एंथे 2024 के लांच के साथ एंथे के 15 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया, कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश। मेरठ : अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे  के गौरवशाली 15 वर्षों को पूरा करते

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में एसटीएफ की छापेमारी, सॉफ्टवेयर के जरिये कराई जा रही थी नकल

यूपी पुलिस भर्ती और नीट एग्जाम में पेपर लीक के मामले में CSIR नेट के पेपर में सेंधमारी की गई । मेरठ के जानेमाने सुभारती यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को CSIR नेट की परीक्षा चल रही थी। अचानक UP STF की टीम ने यूनिवर्सिटी में पहुंचकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान

Read More »

पंखे में उतरा करंट, कावड़िये की मौत

मेरठ के मोदीपुरम फेस वन एम 7 मेन मार्केट के सामने नरेश लखानी का कांवड़ शिविर लगा हुआ है। शिविर में हरिद्वार से जल लेकर आ रहा कावड़िये अपने स्थान जाने से पहले यहां आराम करते है। थोड़ा आराम करने के बाद कावड़िये अपने मार्ग की ओर प्रस्थान करते है।

Read More »

एनएच 58 में टैक्टर की कार से एक्सीडेंट में कई लोग घायल

सहारनपुर के सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी का मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के एनएच 58 में एक्सीडेंट हुआ है। सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी से उनका स्टाफ उनके रिश्तेदार को लेने सहारनपुर से दिल्ली जा रहा था। उनकी गाड़ी में ड्राइवर और हमराह थे। तभी मेरठ में हाईवे पर ट्रैक्टर

Read More »

युवती के साथ युवको ने किया गैंगरेप वीडियो बनाया दी वायरल करने की धमकी

मेरठ में एक युवती से गन्ने के खेत में तीन युवकों ने गैंगरेप किया। यही नही युवती के साथ गैंग रैप की आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। आरोपियों की धमकी से परेशान होकर युवती

Read More »

आयुक्त व आईजी ने कांवड यात्रा से संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ की बैठक

मेरठ 25.07.2024 आज पुलिस लाईन सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा कांवड यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में आयुक्त महोदया ने कहा कि समस्त अधिकारी आपस में समन्वय

Read More »

बीजेपी पूर्व पार्षद की पत्नी पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती लोक में घर के बाहर बैठी पूर्व पार्षद की पत्नी पर कुछ लड़कों ने हमला किया। महिला के बेटे ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोस्तों को बुलाकर उन पर भी जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में पार्षद की पत्नी और

Read More »

4 साल के मासूम को ई रिक्शा चालक ने 50 मीटर तक घसीटा

मेरठ। लिसाड़ी रोड पर बुआ संग जा रहे चार साल के बच्चे को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। बच्चे के कपड़े ई-रिक्शा में उलझ गए, लेकिन चालक रुकने के बजाय उसे 50 मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों के शोर मचाने पर उसने रिक्शा रोकी। बच्चे की बुआ ने विरोध

Read More »